सामाजिक समरसता: 21 कुंडीय यज्ञ का आयोजन

0
192

जयपुर। जयपुर महानगर के विद्याधर नगर स्थित हरमाड़ा क्षेत्र में श्री हनुमान भक्त मंडल के तत्वावधान में 21 कुंडीय यज्ञ का आयोजन किया गया। इस धार्मिक अनुष्ठान में 13 जातियों के 84 जोड़ों ने सामूहिक रूप से आहुतियां अर्पित कीं। इस अवसर पर जयपुर प्रांत के समरसता गतिविधि सह संयोजक भानु प्रकाश मिश्रा ने समरसता विषय पर अपने विचार रखे और समाज में एकता व सांस्कृतिक मूल्यों को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर जोर दिया। कार्यक्रम में गायत्री माता और भारत माता की आरती का भी आयोजन किया गया।

महानगर संयोजक महेश भारद्वाज ने कहा कि सनातन संस्कृति के प्रति जागरूकता बढ़ाने और समाज को एकजुट करने के लिए ऐसे धार्मिक आयोजन लगातार किए जाएंगे।इस कार्यक्रम में प्रशासनिक आयाम के प्रमुख डॉक्टर प्रीतम सेन, भाग संयोजक राम प्रकाश सेन, विजयनगर के सह संयोजक नरेंद्र शर्मा, विद्याधर नगर संयोजक सांवरमल, हरमाड़ा नगर संयोजक विनोद पांडे सहित राकेश अग्रवाल, शंभू सेन एवं कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सामूहिक प्रसादी का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here