जयपुर। समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन की राज्यसभा में राणा सांगा को लेकर की गई टिप्पणी का देशभर में विरोध हो रहा है। राजस्थान में सांसद के खिलाफ जगह-जगह प्रदर्शन किए जा रहे है। इसी कड़ी में मंगलवार को बजरंग दल ने छोटी चौपड़ पर जोरदार प्रदर्शन किया और सांसद का प्रतीकात्मक पुतला जलाया।
प्रदर्शन के दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कहा कि राणा सांगा की तलवार की गूंज से मुगलों की सल्तनत हिल जाती थी, आज उनके सम्मान पर कुछ आत्म गौरव विहीन लोग प्रश्न उठा रहे हैं। हम यह स्पष्ट कर देना चाहते है जो हमारे वीरों का अपमान करेगा, उसे करारा जवाब मिलेगा। राणा सांगा का अपमान करने वाले सांसद को मुंहतोड़ जवाब देंगे। औरंगजेब की मजार हमारी भूमि पर कलंक है, इसे हटाना ही होगा। वीर हिंदू योद्धाओं के गौरव की रक्षा के लिए हर हिंदू को जागरूक करेंगे। इसके लिए घर-घर जाएंगे।




















