जयपुर। छोटी काशी में एकादशी के मौके श्याम सेवी संस्थाओं के द्वारा बाबा श्याम का दरबार सजाकर श्री भजन संध्या आयोजित की गई इसी कड़ी में म्हारे घरा पधारो श्याम संस्था अग्रवाल फार्म सेक्टर 113 श्याम पार्क में बाबा श्याम का दरबार सजाकर भजन संध्या आयोजित की गई संस्था के अध्यक्ष रतन कट्टा ने बताया कि भजन संध्या में बाबा श्याम का फूलों का आकर्षक श्रृंगार कर 56 भोग की झांकी सजाई ।
बाबा श्याम की अखंड ज्योत प्रज्वलित कर भजन संध्या का शुभारंभ हुआ । भजन गायक गोपाल सेन ने गणेश वंदना के साथ भजन संध्या का विधिवत शुभारंभ किया भजन गायक हेमलता खंडेलवाल निशा शर्मा विजय गंगवानी शुभम शर्मा अमर जयपुरी लोकेंद्र शर्मा जितेंद्र सैनी मनोज शर्मा गोविंदगढ़ ने कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आनो है साथी हमारा कौन बनेगा तुम ना सुनोगे तो कौन सुनेगा, मेरे शीश के दानी का सारे जग में डंका बाजे एक से एक रचना सुनाकर भक्तों को नाचने पर मजबूर कर दिया ।
इस मौके पर इत्र वर्षा पुष्प वर्षा भक्तों के द्वारा की गई कीर्तन स्थल को बाबा श्याम के फ्लेक्स बैनर झंडों से सजाया गया भजन संध्या आयोजक रवि कुमार आहूजा ने भजन संध्या में पधारे श्याम सेवी संस्थाओं का माला दुपट्टा प्रसाद देकर सम्मानित किया । एकादशी के मौके पर श्याम सत्संग मंडल श्याम प्राचीन मंदिर कांवटीयों का खुर्रा श्याम भजन संध्या परिवार और श्री श्याम मित्र मंडल सीकर हाउस समिति की ओर से एकादशी अरदास कीर्तन आयोजित हुआ जिसमें पूजनीय मौसी जी कमला देवी कांकणी कोलकाता वाली को भजनों के माध्यम से भाव रूपी श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।




















