थडी-ठेले लगाने वाले गरीब लोगों पर भारी पड़ा रसूखदार

0
370

जयपुर। राजधानी जयपुर के जगतपुरा महल रोड पर थडी-ठेले लगाने वाले गरीब लोगों से मारपीट करने का मामला सामने आया है। जहां कुछ लोगों के चोटे पर भी लगी है। थडी-ठेले लगाने वाले लोगों ने आरोप लगाया है कि आर-टेक कैपिटल हाई स्ट्रीट मॉल जगतपुरा-जीवन रेखा चौराहा महल रोड जयपुर के सामने अपनी रोजी-रोटी कमाने के लिए थडी-ठेले लगाते है।

जहां गत दिनों पहले हाई स्ट्रीट मॉल कर्मचारी अपने कुछ साथियों के साथ आया है और यहा थडी-ठेले नहीं लगाने की कहते उसे उनके साथ मारपीट की। वहीं संबंधित थाने में शिकायत भी दर्ज करवाई गई। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने से नाराज होकर सभी लोग भाजपा कार्यालय पहुंचे और कार्यालय प्रभारी को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की।

थड़ी-ठेले लगाने वाले दिनेश चौधरी ने बताया कि सभी ठेले वाले आर-टेक कैपिटल हाई स्ट्रीट मॉल के सामने रेडिया लगाते है और अपना जीवन यापन करते है। 24 मार्च को आर-टेक कैपिटल हाई स्ट्रीट मॉल का कर्मचारी अपने 40-60 साथियों को लेकर आया और उन्हे धमकाते हुए थडी-ठेले लगाने वाले लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया। जिससे उनके एक साथी वैभव कुमावत के सिर में गहरी चोट लगी है। इसके अलावा महिलाओं के साथ धक्का-मुक्की की।

मोहिता कुमावत ने बताया कि जब इस संबंध में थाने पहुंचे तो उनकी कोई सुनवाई नहीं की गई। साथ ही उनके कुछ लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया। जिसके बाद बुधवार को वह सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन देकर न्याय की गुहार की। अगर आगामी दिनों में कोई भी कार्रवाई नहीं होती है तो वह आन्दोलन की राह पर चलेंगे और विरोध प्रदर्शन करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here