जयपुर। खोह नागोरियान थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक शातिर नकबजन को पकडा है। फिलहाल पुलिस आरोपित से पूछताछ करने में जुटी है। पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्वनी गौतम ने बताया कि नकबजनी की वारदात करने वाले एक शातिर नकबजन दीपक कुमार उर्फ दीपू निवासी गोनेर रोड को गिरफ्तार किया है। आरोपी इलाके में दिन के समय पैदल घूमते हुए खुली-सूनी दुकानों की रैकी कर पैसे निकाल कर फरार हो जाता है। जिससे पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।
दुपहिया वाहन चुराने वाला शातिर वाहन चोर को पकड़ा
खोह नागोरियान थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुपहिया वाहन चुराने वाले एक शातिर वाहन चोर को पकड़ा है और उसके पास से चुराए गए तीन दुपहिया वाहन भी जब्त किए गए है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्वनी गौतम ने बताया कि खोह नागोरियान थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुपहिया वाहन चुराने वाले शिव माली निवासी महाकुमार जिला निकुंज (बिहार) हाल मालवीय नगर जयपुर को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से चुराए गए तीन दुपहिया वाहन भी बरामद किए है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।