नवसंवत्सर के भव्य स्वागत के लिए नगर परिक्रमा करने निकले अश्व

0
254
Horses set out to circumambulate the city to give a grand welcome to the New Year
Horses set out to circumambulate the city to give a grand welcome to the New Year

जयपुर। नवसंवत्सर 2081 का स्वागत उत्सव बुधवार से प्रारंभ हुआ। जो पांच दिन तक जारी रहेंगा। इसके प्रचार-प्रसार के लिए चार श्वेत अश्व जयपुर के आराध्य देव गोविंद देवजी मंदिर से जयपुर के प्रमुख संत-महंत,प्रबुद्ध व्यक्तियों एवं विद्वान पंडितों ने विधिवत पूजा-अर्चना कर रवाना किए। यह अनूठा कार्यक्रम नव संवत्सर के प्रति जागरूकता लाने और नव संवत्सर 2081 का प्रचार-प्रसार करने के लिए किया गया है। श्वेत अश्व के दोनों ओर नव संवत्सर के शुभकामनाओं के बैनर लगे हुए है और उनके आगे ढोल बजाते हुए बैंड वाले चल रहे है। श्वेत अश्व के ऊपर छतरी और नाचते गाते हुए कार्यकर्ता शुभकामनाएं देते हुए चल रहे है।

नवसंवत्सर 2081 के स्वागत उत्सव ये गणमान्य लोग हुए उपस्थित

संस्कृति युवा संस्था एवं नवसंवत्सर उत्सव समारोह समिति की ओर आयोजित इस कार्यक्रम में संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा,उनकी धर्मपत्नी नीलम मिश्रा,हवामहल विधायक बालमुकुंद आचार्य ने विधि -विधान से विद्वान पंडितों के साथ वैदिक रीति के साथ अश्वों की पूजा -अर्चना करवाई। इसके पूर्व गोविंद देवजी के महंत मानस गोस्वामी ने पूजा-अर्चना की और संतों महंतों का स्वागत किया और उपस्थित लोगों को आशीर्वाद दिया।

इस अवसर पर हवामहल विधायक बालमुकुंद आचार्य ,जयपुर शहर पूर्व सांसद रामचरण बोहरा,पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल,घाट के बालाजी महंत सुदर्शनाचार्य महाराज,कांवटिया श्याम मंदिर महंत लोकेश मिश्रा ,जयसिंहपुरा खोर कमलेश शर्मा, सरस निकुंज के प्रवीण भैया, गढ गणेश के गौरव मेहता, सागानेरी गेट हनुमान मंदिर कैलाश गोड, लाडली जी मंदिर सजय गोस्वामी , धर्म प्रचारक विजय शंकर पांडे, नहर के गणेश जी के मानव एवं जय भैया, परकोटे वाले गणेश जी के अमित, गलता गेट से सियाराम महाराज, कमलेश शर्मा पुजारी संघ , रिविक्रमाचार्य महाराज, गोस्वामी, जयपुर पुजारी महासंघ नीतीश चतुर्वेदी पंकज शर्मा पं. राजकुमार चतुर्वेदी ने चारों अश्वों की लगाम पकडकर गोविन्द देवजी मंदिर के चौराहे तक लाए उसके पश्चात पूर्व,पश्चिम,उत्तर ,दक्षिण दिशाओं में रवाना किया।

श्वेत अश्व शहर के प्रमुख मंदिरों की करेंगे परिक्रमा

यह अश्व जयपुर शहर के प्रमुख मंदिरों में ईशान में खोले के हनुमानजी मंदिर, पूर्व में गलता, आग्नेय में गोनेर मंदिर, दक्षिण में सांगा बाबा, नैऋत्य में स्वामी नारायण मंदिर, पश्चिम में हाथोज हनुमान जी, वायव्य में कदम्ब डूंगरी व उत्तर में आमेर में काले हनुमान मंदिर जी के लिए छोडे गए और नव संवत्सर का 11 दिन तक अनूठे तरीके से प्रचार-प्रसार करेगें। नव संवत्सर की जानकारी युवाओं को देने के लिये कार्यकर्ता पम्पलेट बांट रहें है।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में संस्कृति युवा संस्था के संरक्षक एच.सी. गणेशिया, , सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शोपत सिंह क़ायल , प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा , जयपुर शहर अध्यक्ष अनिल सारस्वत, जयपुर शहर उपाध्यक्ष राजेश शांडिल,मुकेश मिश्रा ,मनोज मिश्र , प्रमोद शर्मा, विनोद शर्मा, लक्ष्मण शर्मा, और नीलम मिश्रा, मिथलेश गणेशिया, सुरेन्द्र शर्मा सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।

अश्वों के आगे ढोल नगाड़े पर नाचते गाते आगे चल रहे थे और सनातन धर्म की जय हो, नव संवत्सर का स्वागत है के नारे लगा रहे थे। सभी संत महंतों ने राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का भारतीय नववर्ष के दिन राजस्थान स्थापना दिवस मनाने पर ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here