होटल ढाबों की आड़ में टैंकरों से कैमिकल व एलपीजी गैस चोरी कर भंडारण करने वाले गिरोह का भंडाफोड

0
310
The gang busted by stealing chemical and LPG gas from tankers under the guise of hotel dhabas
The gang busted by stealing chemical and LPG gas from tankers under the guise of hotel dhabas

जयपुर। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (सीआईडी सीबी) राजस्थान की ओर से अजमेर, ब्यावर, पाली सिरोही, चूरू एवं बालोतरा जिलों में ग्यारह स्थानों पर हाइवे पर बने होटल ढाबों की आड़ में टैंकरों से कैमिकल व एलपीजी गैस चोरी कर भंडारण करने वाले गिरोह के खिलाफ कार्रवाई की गई है। आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही कर कुल 1 लाख 86 हजार 780 लीटर कैमिकल, 14 हजार 800 लीटर बायो डीजल, 5 लाख 82 हजार 770 रुपए नगद सहित 12 वाहन, भारी मात्रा में ड्रम, टंकियां, मोबाइल सहित अन्य सामान जब्त कर 17 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक दिनेश एमएन ने बताया कि विदेशों से भारत में आयात कैमिकल जो कांडला बन्दरगाह की ओर से गुजरात, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश विभिन्न राज्यों में टैंकरो द्वारा परिवहन किया जाता है। इस सम्बन्ध में सूचना मिली कि कुछ गैंग पश्चिमी राजस्थान के सिरोही, पाली, ब्यावर, अजमेर, जोधपुर, चूरू जिलों में नेशनल हाईवे पर होटल एवं ढाबों की आड़ में टैंकरो की सील तोडकर उनसे कैमिकल, डीजल, पेट्रोल, थिनर और एलपीजी गैस की चोरी करते है एवं पुनः सील लगाकर टैंकरो को रवाना कर देते है।

इस सूचना पर टीमों का गठन कर होटलों व संदिग्ध ठिकानों को चिन्हित किया गया। इस पर संदिग्ध स्थानों पर अलग-अलग टीमों ने अजमेर के मांगलियावास और बान्दरसिन्दरी तथा ब्यावर में सैन्दका, रायपुर एवं पाली में सुमेरपुर व सांडेराव, शिवपुरा तथा सिरोही में पालकी एवं चूरू में दुधबखारा, सुजानगढ, चुरू शहर एवं बालोतरा में शिणवरी थाना इलाकों मे होटलों पर दबिश देकर ज्वलनशील एवं अतिज्वलनशील कैमिकल, बायो-डीजल एवं एलपीजी गैस की चोरी कर भण्डारण करने वालों के 11 स्थानों पर दबिश देकर 1 लाख 86 हजार 780 लीटर कैमिकल, 14 हजार 800 लीटर बायो डीजल, 6 लाख 82 हजार 770 रूपए नगद, 6 टैंकर, एक ट्रक, 2 पिकअप, 1 कार, 1 बाइक, 100 ड्रम, 10 एलपीजी भारत गैस की 460-450 किलोग्राम की टंकिया, 20 गैस सिलेंडर कॉमर्शियल मय रिफिल पाइपों के, 14 मोबाइल एवं अन्य सामान पाइए, गेज, इलेक्ट्रॉनिक कांटा, सील तोड़ने व लगाने की मशीन एवं सील, नोजल, पानी की मोटर, अवैध डोडा चूरा, अवैध शराब जब्त कर 17 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here