जयपुर एयरपोर्ट पर यात्री के प्राइवेट पार्ट में मिला 70 लाख का सोना

0
163

जयपुर। राजस्व खुफिया निदेशालय(डीआरआई) टीम ने जयपुर एयरपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए सोने तस्करी के मामले में एक यात्री और मास्टर माइंड को पकड़ा है। जानकारी में सामने आया है कि 70 लाख के सोने के पेस्ट को आरोपी यात्री के प्राइवेट पार्ट से रिकवर किया गया है। डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस की टीम ने गुरुवार सुबह आरोपी यात्री के साथ सोना तस्करी के मास्टरमाइंड को भी दबोचा है। सूत्रों के अनुसार एजेंसी के हाथ लगे मास्टरमाइंड तस्कर अजय फगोड़िया से पूछताछ में कई बड़े खुलासे होने की संभावना है।

डीआरआई के अधिकारियों के पास जानकारी थी कि एयर अरेबिया से आ रहा एक यात्री सोने की तस्करी कर रहा है। सऊदी अरब की राजधानी रियाद से जयपुर पहुंची फ्लाइट के गेट जैसे ही खुले एजेंसी की टीम अलर्ट हो गई। डीबोर्डिंग शुरू होते ही एजेंसी के लोगों ने पहले से मिली सूचना के आधार पर आरोपी यात्री की तलाश शुरू कर दी। शक के आधार पर आरोपी यात्री को कस्टम जांच के लिए रुकवाया गया। लेकिन उसके पास कुछ नहीं मिला। हालांकि जांच के दौरान आरोपी के बदले हाव भाव से जांच करने वाली टीम का शक गहरा गया।

यात्री की अलग से ले जाकर फिर जांच की गई और पूछताछ शुरू हुई, लेकिन कुछ नहीं मिला। शक के आधार पर एजेंसी ने कोर्ट से तुरंत यात्री का एक्स-रे करवाने की परमिशन ली। जिसमें पेस्ट के तौर पर प्राइवेट पार्ट में छुपाया गया सोना नजर आया। जिसकी बाजार कीमत करीब 70 लाख रुपए बताई जा रही है।

आरोपी के पास से 772 ग्राम सोना रिकवरी की गई। आरोपी यात्री से जब अधिकारियों ने सोना तस्करी को लेकर पूछताछ शुरू की तो उसने बड़ा खुलासा किया। आरोपी ने सोना तस्करी के मास्टरमाइंड अजय फगेड़िया के बारे में जानकारी दी। जो उसी के साथ ही रियाद से आया था। इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।

डीआरआई के अधिकारियों ने बताया कि सोने की तस्करी का मास्टर माइंड अजय फगेड़िया उनके हाथ लगा है। जो सीकर और नागौर के लड़कों को कैरियर के रूप में इस्तेमाल कर सोना तस्करी करवाता है। आरोपी इन लोगों को 10 से 20 हजार रुपए प्रति फेरे के देता है। आरोपी अजय काफी समय से सोना तस्करी में सक्रिय था। खुफिया एजेंसियों की रडार पर भी था। एजेंसी तस्करी में शामिल अन्य आरोपियों का नेटवर्क खंगालने में भी लगी हुई है। अधिकारियों का उम्मीद है कि दोनों आरोपियों से पूछताछ में कई खुलासे हो सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here