ट्रक ड्राइवर ने तालाब में कूदकर दी जान

0
289

जयपुर। मुहाना थाना इलाके में ट्रक मालिक से परेशान होकर एक चालक ने तालाब में छलांग लगाकर जान दे दी। पुलिस ने 33 घंटे सर्च ऑपरेशन चलाकर तालाब से शव को बाहर निकाला। मृतक के भाई ने थाने में ट्रक मालिक के खिलाफ सुसाइड के लिए उकसाने का मामला दर्ज करवाया है।

पुलिस ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मथुरा निवासी मानसिंह (34) पुत्र श्याम नारायण ने सुसाइड किया है। वह हरिओम यादव के ट्रक पर ड्राइवर का काम करता था। 20 मार्च की रात वह धारूहेड़ा से ट्रक लेकर जयपुर मुहाना मंडी आया था। रात करीब 9:45 बजे मानसिंह ने अपने भाई ज्ञान सिंह को कॉल किया था। मुहाना मंडी से मानसिंह पैदल मुहाना गांव में बने तालाब पर जा पहुंचा। 20 मार्च की रात करीब 12 बजे मानसिंह ने तालाब में छलांग लगाकर सुसाइड कर लिया।

तालाब में युवक को कूदते देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मुहाना थाना पुलिस सूचना पर तालाब में एसडीआरएफ टीम की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। तालाब में रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान पुलिस को कुछ दूरी पर युवक की चप्पल खुली मिली। चप्पलों के आगे की तरफ लाइसेंस व मोबाइल भी रखा हुआ मिला। रात करीब 2:30 बजे पुलिस ने मानसिंह के भाई ज्ञान सिंह से कांटेक्ट किया।

कॉल कर मानसिंह के तालाब में कूदने की सूचना देकर बुलाया। मुहाना थाना पुलिस ने एसडीआरएफ टीम की मदद दूसरे दिन भी सर्च ऑपरेशन शुरू किया। पूरे दिन सर्च के बाद भी एसडीआरएफ टीम को सफलता हाथ नहीं लगी। 22 मार्च को सुबह करीब 9 बजे शव पानी की सतह पर आ गया। करीब 33 घंटे सर्च ऑपरेशन के बाद शव मिलने पर एसडीआरएफ टीम ने बाहर निकाला।

पुलिस ने महात्मा गांधी हॉस्पिटल में पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। मुहाना थाने में मृतक मानसिंह के भाई ज्ञान सिंह ने सुसाइड के लिए उकसाने का मामला दर्ज करवाया है। आरोप है कि मानसिंह को ट्रक ऑनर हरिओम टॉर्चर कर रहा था। वह उससे करीब 30 हजार रुपए हिसाब के मांगता था। पहले भी हरिओम के मारपीट करने पर मानसिंह ने नौकरी छोड़ दी थी। पिछला हिसाब करने की कहकर बातों में लेकर दोबारा होली से पहले नौकरी पर रखा। 18 मार्च को सुबह करीब 10 बजे वह घर से काम पर निकला था।

20 मार्च की रात 9:54 बजे कॉल कर पूछा था कि हरिओम ने बैंक अकाउंट में पैसे डाले क्या? रुपए नहीं डालने की बताने पर 10 मिनट बाद दोबारा कॉल किया। कहा कि हरिओम पैसे नहीं दे रहा है क्या करूं? जयपुर में हिसाब करने की कहकर हरिओम ने भाई मानसिंह को रुपए नहीं दिए। ट्रक ऑनर हरिओम के टॉर्चर से परेशान होकर मानसिंह ने तालाब में छलांग लगाकर सुसाइड कर लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here