चोरी-नकबजनी की वारदात करने वाले चार बदमाश गिरफ्तार

0
250
A miscreant arrested with illegal drug smack
A miscreant arrested with illegal drug smack

जयपुर। करणी विहार थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चोरी-नकबजनी की वारदात करने वाले चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि करणी विहार थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चोरी-नकबजनी की वारदात करने वाले नरेंद्र उर्फ लोमडी निवासी दौसा हाल सांगानेर सदर जयपुर,लखन जाटव निवासी यूपी हाल मुहाना जयपुर,बालकिशन उर्फ बल्लु निवासी यूपी हाल सांगानेर जयपुर और लक्ष्मण उर्फ लच्छु माली निवासी टोक हाल सांगानेर को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी नरेंद्र के खिलाफ चोरी और नकबजनी के दो दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी नशे के आदि है और अपनी मौज और शौक के लिए दुपहिया वाहन से कॉलोनियों में रैकी कर चोरी-नकबजनी की वारदात को अंजाम देते है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here