राजस्थान प्रदेश माली-सैनी महासभा की ओर से घूमर महोत्सव का हुआ आयोजन

0
253
Ghoomar festival was organized by Rajasthan State Mali-Saini Mahasabha
Ghoomar festival was organized by Rajasthan State Mali-Saini Mahasabha

जयपुर। राजस्थान प्रदेश माली-सैनी महासभा (रजि.) की ओर से सोडाला स्थित हीरा वैली रिसोर्ट स्वेज फार्म न्यू सांगानेर रोड जयपुर में जयपुर शहर महिला विंग अध्यक्ष काजल सैनी के तत्वावधान में भव्य घूमर महोत्सव का आयोजन हुआ । इस रंगारंग कार्यक्रम में समाज के सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरूष भाग लिया। इस पारंपरिक राजस्थानी लोकनृत्य व अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से माहौल को संगीतमय बना दिया।

जयपुर शहर महिला विंग अध्यक्ष काजल सैनी ने बताया कि इस कार्यक्रम में विशेष आकर्षण ‘बेस्ट कपल’, ‘बेस्ट मेल डांसर’ और ‘बेस्ट फीमेल डांसर’ रहा। साथ ही विजेताओं को पुरस्कार वितरण सहित प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। समाज के प्रमुख पदाधिकारियों और सैकड़ो की संख्या में समाज के लोगों की उपस्थिति में यह आयोजन हुआ ।

इस घूमर महोत्सव में दो दर्जन से अधिक महिलाएं घूमर डांस करती नजर आई। इसके साथ ही डीजे म्यूजिक पर भी महिलाएं ताल से ताल मिलाती हुई दिखी । भवानी शंकर माली ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य समाज के लोगों को एक मंच पर लाना और पारंपरिक लोक-संस्कृति को प्रोत्साहित करना है। उपस्थित सभी अतिथियों और प्रतिभागियों ने इस पहल की सराहना करते हुए भविष्य में भी ऐसे आयोजन करने का संकल्प लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here