राजधानी जयपुर में तेजाजी मंदिर में मूर्ति तोड़ने पर लोगों ने किया हंगामा

0
470
People created a ruckus after the idol was vandalized in Tejaji temple in Jaipur
People created a ruckus after the idol was vandalized in Tejaji temple in Jaipur

जयपुर। प्रतापनगर सेक्टर-तीन में शुक्रवार देर रात असामाजिक तत्वों ने लोक देवता वीर तेजाजी महाराज की प्रतिमा को खंडित कर दिया। शनिवार सुबह मूर्ति घटित देखकर लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया और लोग धरने पर उतर आए। बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए और टोंक रोड पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया। उग्र होते प्रदर्शन के बीच पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ा गया। प्रदर्शनाकारियों ने टोंक रोड पर स्थित पेट्रोल पम्प भी आगजनी का प्रयास किया।लेकिन पुलिस ने समय रहते कड़ा एक्शन लेकर घटना को रोक दिया। प्रदर्शनकारियों ने करीब तीन घंटे से अधिक समय तक टोंक रोड को बंद रखा।

शनिवार सुबह विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ सैकड़ों श्रद्धालुओं ने जयपुर-टोंक रोड पर प्रदर्शन कर टायर जलाए और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा और कई लोगों को हिरासत में लिया। इस घटना के विरोध में सांगानेर और प्रताप नगर के कई बाजार बंद कर दिए गए। प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रहा है।

घटना के बाद पूरे इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रशासन ने कहा है कि शांति भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। दोपहर करीब डेढ़ बजे पुलिस ने जाम खुलवा दिया। इससे पहले शनिवार सुबह पुलिस को मंदिर की मूर्ति क्षतिग्रस्त होने की जानकारी मिली थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि शुक्रवार रात करीब तीन बजे कुछ असामाजिक तत्वों ने मूर्ति तोड़ दी थी। आरोपियों से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज भी शनिवार को सामने आया है।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पूर्व आशाराम ने बताया कि मंदिर की मूर्ति तोड़ने के मामले में पुजारी की तरफ से मामला दर्ज करवाया गया है। वहीं इस मामले में प्रदर्शन और उपद्रव करने के मामले में पुलिस अपने स्तर पर मामला दर्ज करवाएगी। इस मामले में करीब एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया है। टोंक रोड पर स्थित एक पेट्रोल पम्प पर भीड़ ने आग लगाने का प्रयास किया। यह देखकर पुलिस ने भीड़ पर हल्का बल प्रयोग कर खदेड़ा। वरना बड़ा हादसा हो सकता है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है। आरोपियों की पहचान कर ली गई है। जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा।

अशोक गहलोत ने की कार्रवाई की मांग

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रताप नगर में वीर तेजाजी महाराज की मूर्ति को तोड़े जाने की घटना अत्यंत निंदनीय है। जन-भावनाओं और आस्था के साथ इस तरह का खिलवाड़ अस्वीकार्य है। सरकार से मांग है कि इस मामले के दोषियों की शीघ्र पहचान कर उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। साथ ही, धार्मिक स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी और पुख्ता इंतजाम किए जाएं। ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगाः डोटासरा

गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि प्रताप नगर में आराध्य देव वीर तेजाजी महाराज की प्रतिमा को खंडित कर समाज में वैमनस्य फैलाने का प्रयास किया गया है। असमाजिक तत्वों द्वारा किया गया यह कुकृत्य अत्यंत निंदनीय और सर्वसमाज की आस्था के साथ खिलवाड़ है। राजस्थान सरकार को दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें, यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

यह हमारी आस्था पर हमलाः जूली

टीकाराम जूली ने कहा कि, प्रताप नगर जयपुर में सत्यवादी वीर तेजाजी महाराज जी की मूर्ति तोड़े जाने की घटना अत्यंत निंदनीय है। यह सिर्फ मूर्ति नहीं, यह हमारी आस्था और विरासत पर हमला है। यह जन-आस्था के साथ खिलवाड़ है और आस्था के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सरकार इस पर तुरंत संज्ञान लेकर दोषियों पर जल्द से जल्द कड़ी कार्यवाही कर उन्हें गिरफ्तार करे और धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करे।

हनुमान बेनीवाल ने सीएम पर लगाए गंभीर आरोप

सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि जयपुर में प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्वाचन क्षेत्र में लोक देवता वीर तेजाजी महाराज की मूर्ति खंडित करने के बाद उपजे जन-आक्रोश के बाद एक तरफ जहां जयपुर पुलिस कमिश्नर और आला अफसर आंदोलित लोगो के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में वार्ता करने को तैयार थे, दूसरी तरफ मुख्यमंत्री के इशारे पर पुलिस ने आरएलपी कार्यकर्ताओं व जाट समाज सहित विभिन्न समाजों के युवाओं पर जो लाठीचार्ज किया वो निंदनीय है।

पुलिस -प्रशासन तत्काल प्रभाव से हिरासत में लिए गए आरएलपी कार्यकर्ताओं सहित अन्य युवाओं को तत्काल रिहा करें। तेजाजी की आस्था के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर सरकार हमारी मांगे नहीं मानेगी तो सरकार की ईंट से ईंट बचा देंगे। अगर सरकार ने प्रदर्शन कर रहे युवाओं को नहीं छोड़ा तो पूरे राजस्थान में आंदोलन किया जाएगा।

विधायक बालमुकुंद आचार्य ने भी जताया विरोध

हवा महल विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक स्वामी बालमुकुंद आचार्य ने घटना को लोगों की आस्था पर प्रहार बताया और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस प्रशासन ने मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया है। जाम खुलवाने के बाद यातायात सुचारू कर दिया गया है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है।

पुलिस खंगाल रही है सीसीटीवी फुटेज

पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। जयपुर पुलिस ने कहा कि हम मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं और जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा। धार्मिक स्थलों की सुरक्षा को लेकर भी सतर्कता बरती जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्विनी गौतम ने धरनास्थल पहुंचकर लोगों से समझाइश की। उन्होंने कहा कि जिन्होंने भी यह कृत्य सोच-समझकर किया है या फिर असमाजिक तत्वों ने ऐसा किया है, उन्हें जल्द ही पकड़ा जाएगा। एसपी ने हंगामा कर रहे लोगों से कहा कि सबसे पहले आप धरनास्थल से हटो, जिससे हम आरोपियों को पकड़ने में पूरा ध्यान फोकस कर सकें। साथ ही लोगों की मांग पर उन्होंने कहा कि जल्द ही तेजाजी की ऐसी ही प्रतिमा की स्थापना की जाएगी।

ट्रैफिक डायवर्ट, बैरिकेडिंग कर सड़क ब्लॉक

तेजाजी मंदिर के सामने आक्रोशित लोगों ने सड़क पर जाम लगा रखा है। यहां लोगों ने मंदिर के सामने सड़क पर टायर में आग लगा दी। वहीं दूसरी तरफ पिंजरापोल गौशाला के सामने से ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है। सांगानेरी पुलिया के नीचे से भी पुलिस ने ट्रैफिक को डायवर्ट किया है। पिंजरापोल गौशाला के सामने बैरिकेडिंग कर सड़क को ब्लॉक किया गया है। टोंक रोड पर बी टू बाइपास तक करीब चार किमी लम्बा जाम लग गया। इससे वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here