जयपुर। सांगानेर में सिंधी समाज के इष्टदेव झूलेलाल की जयंती और चेटीचंड महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर पूज्य सिंधी पंचायत सांगानेर और सिंधु समाज वैलकम ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में 10वीं विशाल संदेश यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
संदेश यात्रा का शुभारंभ झूलेलाल मंदिर से हुआ। इससे पूर्व मंदिर के महंत मनोज शर्मा ने विधिवत पूजा-अर्चना की। जिसके पश्चात अमरापुर दरबार के संत मोनूराम महाराज ने भगवान झूलेलाल को माला अर्पण कर ध्वजा पूजा कर आरती उतारी। जिसके पश्चात 10वीं संदेश यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मीडिया प्रभारी पीयुष बच्चानी ने बताया कि 10वीं संदेश यात्रा में सबसे आगे भगवान झूलेलाल की झांकी थी। जिसमें संत मोनूराम महाराज अपनी संत-मंडली के साथ झांकी में विराजमान थे।
शाही लवाजमें के साथ निकली शोभायात्रा
सांगानेर स्थित शोभाया का आयोजन शाही लवाजमें के साथ प्रारंभ हुआ। जिसमें सतगुरु टेंऊराम,बहराणा साहब,राम दरबार,शिव परिवार,राधा-कृष्ण और माता शेरावाली की मनमोहक झांकिया शामिल थी। इस शोभायात्रा में हाथी,घोड़े व ऊंट शामिल थे। शोभायात्रा में मशहूर बैंड की भजन धूना पर सिंधी समाज के लोगों ने आयोलाल, झूलेलाल जैसे भजनों पर जमकर ठुमके लगाए।
इन मार्गो से होकर गुजरी शोभायात्रा
चेटीचंड के उपलक्ष्य पर निकाली गई शोभायात्रा सांगानेर से प्रारंभ होकर सांगानेर स्टेडियम,नगर-निगम रोड, अनाज मंडी होते हुए मैन बाजार सीटीएस बस स्टैण्ड पहुंची। जहां पर सर्व समाज के लोगों ने फूल वर्षा कर शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया। इसी दौरान व्यापारियों ने जगह-जगह पर नाश्ते और शीतल जल का वितरण किया।