केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो ने पकडा 30.900 किलोग्राम अवैध गांजा

0
228
Central Narcotics Bureau seizes illegal marijuana
Central Narcotics Bureau seizes illegal marijuana

जयपुर। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) राजस्थान ने यपुर ग्रामीण जिले के कालाडेरा इलाके में कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करते हुए एक आरोपी तस्कर को पकडा है और उसके पास से 30.900 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा भी जब्त किया है।

उप नारकोटिक्स आयुक्त नरेश बुन्देल ने बताया कि मादक पदार्थ विरोधी अभियान जारी रखते हुए केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) जयपुर सेल के अधिकारियों ने जयपुर ग्रामीण जिले के कालाडेरा इलाके के जालसू पंचायत समिति के कच्चे रास्ते से एक व्यक्ति को पकड़ कर उसके पास से 30.900 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया है।

टीम को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति गांव जालसू थाना कालाडेरा में तस्करी की गई गांजा की डिलीवरी लेने जा रहा है। इस सूचना पर सीबीएन जयपुर सेल के अधिकारियों की एक टीम गठित की गई और आरोपित व्यक्ति तथा इस सौदे में शामिल अन्य लोगों को पकड़ने के लिए भेजा गया।

इसके बाद पंचायत समिति गांव जालसू के पास सुनसान कच्चे रास्ते पर एक व्यक्ति को प्लास्टिक की थैली के साथ पकड़ा गया और उसका दूसरा साथी भाग गया। वहीं आरोपित व्यक्ति ने अपने पास 30 भूरे रंग के टेप लगे पैकेटों में छिपाकर रखा गया। जिसे चेक करने पर 30.900 किलोग्राम अवैध गांजा मिली। टीम ने अवैध गांजा को एनडीपीएस अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत जब्त कर आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here