सीएसटी की कार्रवाई: सस्ते दामों में खरीद कर महंगे दामों में शराब की सप्लाई करने वाला गिरफ्तार

0
134
CST action: Arrested for buying liquor at low prices and supplying it at high prices
CST action: Arrested for buying liquor at low prices and supplying it at high prices

जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल जिला स्पेशल टीम (सीएसटी) ने सांगानेर थाना इलाके में अवैध रूप से शराब की तस्करी करने वाले एक तस्कर को पकडा है और उसके पास से 44 पेटी अवैध शराब (जिसमें 40 पेटी देशी शराब,4 पेटी बीयर) सहित एक परिवहन में प्रयुक्त एक चौपहिया वाहन भी जब्त किया है। फिलहाल आरोपी शराब तस्कर से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त (अपराध) कुन्दन कंवारिया ने बताया कि सीएसटी ने सांगानेर थाना इलाके में अवैध रूप से शराब की तस्करी करने वाले अनिल सांसी (26) निवासी सांगानेर जयपुर को गिरफ्तार किया है और उसके पास से 44 पेटी अवैध शराब (जिसमें 40 पेटी देशी शराब,4 पेटी बीयर) सहित एक परिवहन में प्रयुक्त एक चौपहिया वाहन जब्त किया है।

पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ मे सामने आया कि आरोपी अवैध शराब को सस्ते दामों में खरीद कर गोदाम में स्टॉक करता है और फिर स्टॉक से निकाल कर शराब को जयपुर शहर में महंगे दामों में सप्लाई करता है। आरोपित से अवैध शराब की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here