जयपुर। जगतपुरा स्थित गुप्त वृंदावन धाम में रविवार को भारतीय नववर्ष और भक्तिभावना और सेवा से ओतप्रोत दिव्य कार्यक्रम साधना प्रेरणा महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों दीक्षित भक्त एकत्रित हुए और वैदिक संस्कृति के अनुरूप नववर्ष का स्वागत किया। आयोजन का शुभारंभ मंगल कीर्तन, दीप प्रज्वलन के साथ हुआ जिसमें विशेष रूप से श्रील प्रभुपाद जी का जयपुर आगमन दिखाया गया।
गुप्त वृंदावन धाम के उपाध्यक्ष अनंत शेष दास ने साधना इज लाइफ विषय पर प्रभावशाली जानकारी देते हुए बताया कि शुद्धता, प्रचार, उपयोगिता और पुस्तकें यह चारों सिद्धांत ही साधना और भक्ति में स्थिरता लाने के मूल स्तंभ हैं। कार्यक्रम में दशरथ सुत प्रभु को सम्मानित किया गया, जो पिछले 10 वर्षों से निरंतर मंगला आरती में भाग ले रहे हैं। साथ ही, साधना ऐप के माध्यम से नियमित जप, पाठ और आरती कर रहे भक्तों को भी सम्मानित किया गया।
साधना प्रेरणा महोत्सव में भक्तों साधना संबंधी समस्याओं पर चर्चा की और व्यावहारिक समाधान प्राप्त किया । हिन्दू नव वर्ष पर मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया,भक्तों ने पालकी उत्सव का आनंद लिया आज के शुभ दिन से गीता और भागवत क्लासेस का शुभारंभ हुआ साथ ही भक्तों ने श्री राम की लीलाओं का आनंद लिया।