तेजाजी की मूर्ति को खंडित करने वाले अपराधी को त्वरित गिरफ्तार करने पर पुलिस प्रशासन का किया आभार व्यक्त

0
333

जयपुर। शहर के प्रतापनगर सेक्टर तीन में स्थित तेजाजी मंदिर की मूर्ति तोड़ने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित सिद्धार्थ गिरफ्तार करने पर स्थानीय लोगों ने सराहना की । जिसके चलते सोमवार को वीर तेजा जी महाराज मंदिर समिति सांगानेर की ओर से जयपुर पुलिस पूर्व टीम का सम्मान किया गया। इस अवसर पर टीम को तेजाजी की मूर्ति को खंडित करने वाले अपराधी को त्वरित गिरफ्तार करने के लिए राजस्थान सरकार और पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया गया।

साथ ही इस कार्यक्रम में पुलिस प्रशासन ज़िंदाबाद के नारे भी लगाए गए। जिससे पुलिस टीम को आगे के कार्यों के लिए उत्साहित और प्रोत्साहित किया गया। यह सम्मान समारोह पुलिस बल के उत्कृष्ट कार्य और अपराध नियंत्रण में उनकी तत्परता को सराहने का एक महत्वपूर्ण कदम था। इस दौरान पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्वनी गौतम सहित पूर्व जिले के अन्य पुलिस के आलाधिकारी सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here