नौ दिवसीय श्रीराम जन्मोत्सव के तहत सीता माता ने पूजी गणगौर

0
302

जयपुर। चांदपोल स्थित ठिकाना श्री राम चंद्र जी मंदिर में नौ दिवसीय श्रीराम जन्मोत्सव के अंतर्गत सोमवार को मंदिर प्रांगण में प्रात काल से ही गणगौर उत्सव की धूम नजर आई । श्री सीता माता को गणगौर पूजाने के लिए महिलाओं का तांता लगा रहा। एक के बाद एक महिलाएं समूह में मंदिर प्रांगण में ढोल नगाड़े के साथ आती रही और सुबह से ही श्री सीता माता को गणगौर पूजाने का सिलसिला चलता रहा। समूह में रहकर एक तरह महिलाएं गणगौर माता के गीत गाती रहीं ।

वहीं दूसरी तरफ गणगौर माता को रिझाने के लिए नृत्य होता रहा।इस अवसर पर श्रीराम दरबार को चूंदड़ी की पोशाक धारण करवाई गई। जिसके पश्चात प्रसाद के रुप में श्रद्धालुओं को घेवर वितरित किया गया। मंगलवार 1 अप्रैल को शाम 6 बजे गोविंद की गैयां कीर्तन मंडल के तत्वावधान में बधाई उत्सव मनाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here