दो हिस्ट्रीशीटरों को गिरफ्तार कर जब्त किए 7 लाख के 43 मोबाइल

0
266
Two history sheeters arrested and 43 mobile phones worth Rs 7 lakh seized
Two history sheeters arrested and 43 mobile phones worth Rs 7 lakh seized

जयपुर। एसएमएस थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 7 लाख रुपए के 43 मोबाइलों के साथ दो हिस्ट्रीशीटरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की प्रारम्भिक जांच में सामने आया कि दोनों बदमाश एसएमएस अस्पताल के आसपास के इलाकों में मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम दिया करते थे। लूटे गए मोबाइलों को ये बदमाश अपराध करने वाले लोगों को बेचा करते थे। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्वनी गौतम ने बताया कि एसएमएस थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोबाइल लूट की वारदात करने वाले मोहम्मद अली और खालिद को गिरफ्तार किया और दोनों आरोपी जयपुर के रहने वाले हैं। गिरफ्तार दोनों ही आरोपित एसएमएस थाने के हिस्ट्रीशीटर भी हैं। आरोपियों के खिलाफ पहले भी कई मोबाइल लूट के मुकदमे दर्ज हैं।

थानाधिकारी धमेन्द्र कुमार ने बताया कि 1 अप्रैल को दीपक कुमार ने एसएमएस थाने में मामला दर्ज करवाया था कि उसकी माताजी का इलाज एसएमएस अस्पताल में चल रहा है। वह एडवांस आईसीयू में भर्ती है। 28 मार्च को रात वह सोया और सुबह 4 बजे जब उठा तो देखा की मोबाइल गायब था। आसपास के लोगों से मोबाइल के बारे में पूछा तो किसी को भी जानकारी नहीं थी।

इसके बाद मोबाइल चोरी को लेकर में एसएमएस थाने में रिपोर्ट दी जिस पर पुलिस टीम ने पीड़ित की रिपोर्ट पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस टीम ने घटना वाली जगह पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की। इसके बाद पुलिस टीम ने कुछ संदिग्धों को डिटेन कर पूछताछ की जिस पर आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार किया और लूटे और चोरी किए गए मोबाइल रिकवर हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here