समुदाय विशेष के युवक के साथ घर जा रही युवती से मारपीट कर बदसलूकी

0
138

जयपुर। कोतवाली थाना इलाके में समुदाय विशेष के युवक के साथ घर जा रही युवती के साथ दो बदमाशों ने मारपीट कर बदसलूकी की। आरोपियों ने युवती का हिजाब उतार दिया और उसके कपड़े फाड़ने के साथ युवती की बहनों से गलत व्यवहार किया।

पुलिस के अनुसार तोपखाने का रास्ता निवासी 21 वर्षीय युवती ने मामला दर्ज करवाया कि वह अपनी बहन आईशा, तस्लीम और आर्यन के साथ हरिशचंद्र मार्ग से घर जा रही थी। चांदपोल बाजार में इकराम और अज्जू ने उसे रोका। आर्यन के हाथ पर बंधे मौली के धांगे को देखकर आरोपियों ने युवती के साथ मारपीट कर बदसलूकी करना शुरू कर दिया।

आरोपियों ने युवती का हिसाब उतार दिया और उसके कपड़े फाडने के साथ अपशब्द कहकर विडियो बनाने लगे। यह देखकर मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। आरोपियों ने उसकी बहनों के साथ भी बदमिजी की। किसी तरह पीडिता वहां से अपनी जान बचाकर घर पहुंची और परिजनों को आपबीती बताई। इस पर परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे और मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी दी है।

स्थाई गिरफ्तारी वारंट में मोहम्मद हनीफ उर्फ पप्पी  गिरफ्तार

सुभाष चौक थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए स्थाई गिरफ्तारी वारंट में मोहम्मद हनीफ उर्फ पप्पी  को गिरफ्तार किया है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर राशि डोगरा डूडी ने बताया कि जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से इनामी और वांछित स्थाई वारंटियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए सुभाष चौक थाना पुलिस ने मोहम्मद हनीफ उर्फ पप्पी निवासी सुभाषचौक हाल गलतागेट जयपुर  गिरफ्तार  किया है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here