बाइक को बचाने के चक्कर में कार लेकर जा रहा ट्रेलर पुलिया से नीचे गिरा, चालक-खलासी घायल

0
211
While trying to save a bike, the trailer carrying a car fell off the culvert
While trying to save a bike, the trailer carrying a car fell off the culvert

जयपुर। बाइक को बचाने के चक्कर में ट्रेलर नांगल पुलिया से नीचे गिर गया। इससे ट्रेलर चालक व खलासी घायल हो गए। हादसे में ट्रेलर का आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रेलर में कार भरी थी। वह मुंबई से गुड़गांव जा रहा था। गनीमत रही कि हादसे के दौरान पुलिया के नीचे कोई गुजर नहीं रहा था। वरना बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे की जांच दुर्घटना थाना पश्चिम कर रही है।

पुलिस के अनुसार मंगलवार शाम करीब सवा चार बजे मुंबई से गुड़गांव जा रहा ट्रेलर अचानक सामने आई बाइक को बचाने के चक्कर में नांगल पुलिया से बेकाबू होकर नीचे जा गिरा। हादसे में ट्रेलर चालक व खलासी घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने घायलों को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया, जहां पर उनका उपचार जारी है। पुलिस ने ट्रेलर को सड़क के साइड में खड़ा करवा दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here