सांसद मंजू शर्मा ने मृतकों के परिवार को आर्थिक सहायता और नौकरी देने की घोषणा पर मुख्यमंत्री का आभार जताया

0
236

जयपुर। जयपुर शहर सांसद मंजू शर्मा ने नाहरगढ़ थाना क्षेत्र हिट एंड रन मामले में प्रदेश सरकार द्वारा मृतकों के परिवार को 50 लाख मुआवजा और नौकरी देने की घोषणा पर प्रदेश सरकार एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार जताया।

सांसद मंजू शर्मा ने दुर्घटना होने के बाद रात को ही अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना और मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाया था। इस दौरान वे लगातार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा , प्रशासनिक अधिकारियों एवं पुलिस के संपर्क में रही।

सांसद मंजू शर्मा ने कहा कि घटना के आरोपी कांग्रेस नेता उस्मान खान ने मंदिर के बाहर खड़े लोगों के ऊपर कार चढ़ाने का काम किया है। कांग्रेस द्वारा इस बात को गंभीरता से लेना चाहिए, लेकिन पूरे मामले में कांग्रेस की आज असंवेदनशीलता ही सामने आई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here