स्टेज ने लॉन्च किया हुक़ुम का म्यूज़िकः फिल्म 12 अप्रैल से स्टेज पर स्ट्रीम होगी

0
308

जयपुर। ज़ोरदार तालियों और शानदार लाइव परफॉर्मेंस के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म स्टेज ने अपनी ओरिजिनल राजस्थानी फिल्म हुक़ुम का म्यूज़िक लॉन्च किया। इसका म्यूज़िक अब सभी म्यूज़िक प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है। इस मौके पर इंडियन आइडल फेम स्वरूप खान ने मंच पर फिल्म का टाइटल ट्रैक पेश किया। जिसमें उनकी एनर्जी और आवाज़ ने दर्शकों के पाँव थिरका दिए। इस गाने ने फिल्म की भव्यता और एक्शन थ्रिलर को पूरी तरह पेश किया।

ठरकी छोकरो (पीके ) और घूमर (पद्मावत) जैसे हिट्स के लिए मशहूर स्वरूप खान ने हुक़ुम के म्यूज़िक को एक और अलग ही स्तर पर पहुंचा दिया। इस मौके पर दो गानों का लॉन्च हुआ है। हुक़ुम टाइटल ट्रैक और राज दुलारी (लोरी) जो फिल्म की भावनाओं को दिखाते हैं। दोनों गानों को म्यूज़िक डायरेक्टर आदम्य परिहार ने तैयार किया है, जो फिल्म के भावनात्मक और संगीत पक्ष के प्रमुख स्तंभ हैं। उनके साथ कंपोज़र्स हिमांशु किरण शर्मा, कामिल हुसैन, और म्यूज़िक प्रोड्यूसर्स सौरभ हजारे और खुद आदम्य परिहार ने मिलकर संगीत को फिल्म की आत्मा से जोड़ा है।

फिल्म का निर्देशन पंकज सिंह तंवर ने किया है। जो पिता, रीस और राजस्थान की पहली वेब सीरीज़ सरपंच जैसे प्रोजेक्ट्स के लिए जाने जाते हैं। पंकज अपने यथार्थवादी और सिनेमाई दृष्टिकोण के लिए प्रसिद्ध हैं और उन्होंने एक बार फिर क्षेत्रीय कहानियों को नई रोशनी में पेश किया है। वहीं फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं संदीप शर्मा, जो एक प्रशिक्षित थिएटर अभिनेता हैं और टीवी, फिल्म और वॉइस वर्क में काफी अनुभव रखते हैं।

को-फाउंडर और सीईओ स्टेज विनय सिंघल ने बताया कि “स्टेज का मिशन स्पष्ट है कि हर भारतीय बोली को उसका मंच देना। यही वजह है कि हम ‘हुक़ुम’ जैसी फिल्म ला रहे हैं, जो राजस्थानी भाषा और संस्कृति को प्रमोट करती है। राजस्थान के लोग इससे दिल से जुड़ेंगे क्योंकि यह उनकी ही भाषा में बनी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here