सिग्नेचर ग्लोबल ने वित्तीय वर्ष 2025 में अब तक की सर्वाधिक ₹10,290 करोड़ की वार्षिक प्री-सेल्स दर्ज की

0
141
Signature Global records highest ever annual pre-sales of ₹10,290 crore in FY25
Signature Global records highest ever annual pre-sales of ₹10,290 crore in FY25

नई दिल्ली। भारत के अग्रणी रियल एस्टेट डेवलपरों में शुमार सिग्नेचर ग्लोबल ने वित्तीय वर्ष 2025 के लिए अब तक की सर्वाधिक ₹10,290 करोड़ रुपयों की वार्षिक पूर्व-बिक्री (प्री-सेल्स) की घोषणा की है, जो न केवल सालाना आधार पर 42% की वृद्धि दर्शाती है, बल्कि कंपनी की गाइडेंस को भी पार कर गई है। कंपनी ने ग्राहकों के दृढ़ विश्वास, समय से काम, और गुरुग्राम एवं आसपास के क्षेत्रों में सफल लॉन्चों के दम पर 41% की सालाना वृद्धि के साथ ₹4,380 करोड़ रुपयों का रिकॉर्ड वार्षिक कलेक्शन भी दर्ज किया।

इस शानदार प्रदर्शन के साथ-साथ कंपनी ने एनएच-48 पर स्थित माइक्रो-मार्केट में सोहना में मिड-इनकम हाउसिंग प्रोजेक्ट ‘दक्षिण विस्ताज’, गुरुग्राम में प्रीमियम ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट ‘टाइटेनियम एसपीआर’ और ‘ट्विन टॉवर डीएक्सपी’, और एक प्लॉटेड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट ‘सिटी ऑफ कलर्स’ सहित पांच नये प्रोजेक्ट भी लांच किए, जिनका कुल सकल विकास मूल्य (ग्रॉस डेवलपमेंट वैल्यू – जीडीवी) लगभग ₹13,810 करोड़ है। कंपनी की औसत बिक्री प्राप्ति भी वित्तीय वर्ष 2024 में ₹11,762 से बढ़कर वित्तीय वर्ष 2025 में ₹12,457 प्रति वर्ष फीट तक पहुंच गई।

लगभग 7.97 मिलियन वर्ग फीट की डेवलपमेंट क्षमता वाले कुल 47.71 एकड़ जमीन के अधिग्रहण में महत्वपूर्ण निवेश के बावजूद सिग्नेचर ग्लोबल का शुद्ध ऋण वित्तीय वर्ष 2024 में ₹1,160 करोड़ की तुलना में घटकर वित्तीय वर्ष 2025 के अंत में ₹880 करोड़ रह गया है, जोकि कंपनी के अनुशासित पूँजी प्रबंधन और मजबूत ऑपरेटिंग कैश फ्लो को दर्शाता है। कंपनी की लगातार ग्रोथ और इसके प्रीमियम और मिड-इनकम हाउसिंग की मार्केट में मजबूत मांग का इसी बात से पता चलता है कि वित्तीय वर्ष 2025 की अंतिम तिमाही में ही सिग्नेचर ग्लोबल की प्री-सेल्स ₹1,620 करोड़

और कलेक्शन ₹1,170 करोड़ रहे। इसके अलावा पहले मार्च, 2025 में लॉन्च होने वाले कुछ प्रोजेक्ट स्वीकृति में थोड़ी देरी के कारण अब वर्तमान तिमाही में लॉन्च होंगे। इस कारण प्री-सेल्स और कलेक्शन का कुछ हिस्सा इस तिमाही में दिखने की आशा है।

कंपनी के प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए चेयरमैन और पूर्णकालिक निदेशक श्री प्रदीप कुमार अग्रवाल ने कहा, “हमें वित्त वर्ष 2025 की समाप्ति मजबूती के साथ करने पर गर्व है, क्योंकि हमने न सिर्फ अपने गाइडेंस को पूरा किया है, बल्कि अब तक की सबसे अधिक बिक्री और कलेक्शन भी हासिल किए हैं। यह उपलब्धि केवल एक मील का पत्थर नहीं है, बल्कि यह हमारे घर खरीदारों, चैनल पार्टनर्स और हितधारकों के हम पर गहरे विश्वास का प्रमाण है।

बाजार के रुझान को देखते हुए पूर्वानुमान लगाने, ज्यादा संभावनाओं वाले माइक्रो-मार्केट में समय पर प्रोजेक्ट शुरू करने और प्रीमियम और मध्यम आय वर्ग में लगातार वैल्यू प्रदान करने की हमारी क्षमता ने इस ग्रोथ के लिए जरूरी तत्वों का काम किया है। जैसे-जैसे भारत का रियल एस्टेट क्षेत्र गति पकड़कर देश के विकास में योगदान दे रहा है, हम गुणवत्तापूर्ण घर बनाने, सस्टेनेबल कम्युनिटियों को बढ़ावा देने और भविष्य के लिए ईमानदारी और जिम्मेदारी के साथ निर्माण के अपने उद्देश्यों के साथ आगे बढ़ते जा रहे हैं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here