फर्जी पट्टा जारी करने वाला भू-माफिया चढ़ा पुलिस के हत्थे

0
316
Land mafia who issued fake lease was caught by the police
Land mafia who issued fake lease was caught by the police

जयपुर। जयपुर ग्रामीण जिले की मौखमपुरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फर्जी पट्टा जारी कर धोखाधडी करने के मामले भू-माफिया और सोसायटी अध्यक्ष को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।

जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि जयपुर ग्रामीण जिले की मौखमपुरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फर्जी पट्टा जारी कर धोखाधडी करने के मामले भू-माफिया और गृह निर्माण सहकारी समिति अध्यक्ष विश्वंभर दलाल शर्मा निवासी आंधी जिला जयपुर ग्रामीण को गिरफतार किया गया है।

पुलिस अधीक्षक जिला जयपुर ग्रामीण ने बताया कि 9 जुलाई 2023 पीडित राजकुमार निवासी रींगस जिला सीकर ने मामला दर्ज करवाया था कि गोल्डन पार्क अजमेर रोड़ महला बदनपुरा फकीरों की डूंगरी गृह निर्माण सहकारी समिति लिमिटेड जयपुर से वर्ष 2008 में अनिल कुमार कुत्सल वैशाली नगर जयपुर को 10, 40110 रूपये चैक व नकद से भुगतान करके एक 500 वर्ग गज का प्लाट खरीदा था। जिसका पट्टा उक्त गृह निर्माण सहकारी समिति लिमिटेड के अध्यक्ष विश्वंभर दयाल शर्मा के द्वारा हस्ताक्षरशुदा जारी किया था।

तत्पश्चात समिति की तरफ से अरूण शर्मा व समिति के मंत्री रणवीर शर्मा ने मिलकर समिति के अध्यक्ष विश्वंभर दयाल शर्मा का हस्ताक्षरशुदा उक्त भूखण्ड का ही दूसरा पट्टा सुभाष यादव निवासी निवारू रोड़ थाना करधनी की पत्नी सुशीला देवी को जारी कर दिया था। जिसके संबंध मे पुलिस थाना मौजमाबाद पर धोखाधड़ी के संबंध में प्रकरण दर्ज हुआ था । जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल करते हुए आरोपी को पकडा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here