समाज को नया संदेश,कालेडी के दो युवकों ने 101 रूपया लेकर रचाई शादी

0
379
New message to the society: Two young men of Kaledi got married for Rs. 101
New message to the society: Two young men of Kaledi got married for Rs. 101

जयपुर। दौसा जिले के कालेडी गांव के पाण्डेय की ढाणी में स्वर्गीय भगवान सहाय शर्मा (थानेदार) के दो बेटों ने 101 रुपये मे शादी रचाकर ब्राह्मण समाज को दहेज प्रथा खत्म करने का संदेश दिया है।

बडे भाई भवानी शंकर शर्मा ने बताया कि दोनो छोटे भाइयों की शादी 18 अप्रैल को बिगावास निवासी कमलेश शर्मा की बेटी के साथ होने जा रही है। साथ ही 12 अप्रैल को लग्न टीके का कार्यक्रम था जिसमें 101 रुपये लेकर समाज में एक मिसाल पेश की।

परिवार की इस पेशकश से गांव एवं समाज में वर पक्ष की चर्चा जोरों पर है तथा अन्य समाज के प्रतिष्ठित लोगों ने भी इस पहल को सराहा और कहा की अन्य युवाओं को भी इसका विरोध करना चाहिए। ताकि समाज में इस सामाजिक बुराई का अंत हो सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here