कनक बिहारी मंदिर में भागवत कथा की पूर्णाहुति

0
275

जयपुर। गलता गेट स्थित मंदिर श्री कनक बिहारी जी में सियाराम दास जी महाराज के सानिध्य में हो रही श्रीमद् भागवत कथा का विश्राम हुआ कार्यक्रम संयोजक पंडित राजकुमार चतुर्वेदी ने बताया कि छप्पन भोग सखी परिवार द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया था व्यास पीठ पर कथावाचक आचार्य राजेश्वर महाराज ने संगीतमय वाणी से भक्तों को कथा का श्रवण कारवाई कथा के अंतिम दिन आज कथा के प्रसंग में सुदामा चरित्र द्वारका लीला का प्रसंग सुनाया व्यास पूजन के साथ कथा की पूर्णाहुति हुई ।

कनक बिहारी मंदिर के महंत सियाराम दास जी महाराज छप्पन भोग सखी परिवार संत महंतो के सानिध्य व्यास पूजन हुआ ठाकुर श्री कनक बिहारी जी महाराज की फूल बंगला झांकी छप्पन भोग की झांकी सजाई भगवान को ठंडी तासीर वाले व्यंजनों का भोग लगाया । कथा की पूर्णाहुति पर संत महंतों ने ठाकुर जी की महाआरती की । भंडारे में प्रसादी कराकर संत महंतों का सम्मान किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here