जयपुर में सीएसटी की बड़ी कार्रवाई: दो शातिर मोबाइल स्नैचर गिरफ्तार

0
207
Big action by CST in Jaipur: Two vicious mobile snatchers arrested
Big action by CST in Jaipur: Two vicious mobile snatchers arrested

जयपुर। शहर में लगातार बढ़ रही मोबाइल स्नैचिंग की घटनाओं पर नकेल कसते हुए जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) और लाल कोठी थाना पुलिस संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो शातिर मोबाइल स्नैचरks को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से चोरी के दस स्मार्ट मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है। बरामद मोबाइल्स की बाजार कीमत लगभग 3.50 लाख बताई जा रही है।

पुलिस उपायुक्त (अपराध) कुन्दन कंवरिया ने बताया कि सीएसटी और लालकोठी थाना पुलिस संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपी सोनू अब्बासी निवासी कोलियों की कोठी रामगंज और शफी अहमद निवासी रामगंज को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपी भीड़-भाड़ वाले इलाकों, विशेषकर बस स्टैंड और सार्वजनिक स्थानों पर मौका पाकर जेब से मोबाइल फोन चुराते थे। चौंकाने वाली बात यह है कि दोनों युवक स्मैक के नशे के आदी हैं और अपनी नशे की लत पूरी करने के लिए लगातार ऐसी वारदातों को अंजाम दे रहे थे। उन्होंने बताया कि वारदात में उपयोग में ली बाइक भी आरोपियों के कब्जे से जब्त कर ली गई है।

पुलिस पूछताछ में कई और खुलासे होने की संभावना है। मोबाइल चोरी कर उसे जल्द बेचने की फिराक में घूम रहे इन दोनों को पकड़कर पुलिस ने शहर में बढ़ती स्नैचिंग घटनाओं पर अंकुश लगाने की दिशा में एक बड़ी सफलता हासिल की है। अपराधियों को पकड़ने में सीएसटी टीम के कांस्टेबल धर्मी मीणा की भूमिका विशेष रूप से सराहनीय रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here