आईपीएल मैचों पर ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

0
225
Four members of a gang involved in online betting on IPL matches arrested
Four members of a gang involved in online betting on IPL matches arrested

जयपुर। जयपुर ग्रामीण जिले की शाहपुरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आईपीएल मैचो पर ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है और साथ ही उनके पास से ৪ 5 लाख रुपये का सट्टे का हिसाब, 60 हजार रुपये नगद , 11 एंड्रॉइड मोबाईल फोन, भिन्न-भिन्न कंपनी की 14 मोबाइल सिम,सट्टा सामग्री,एक थार जीप, एक मोटरसाइकिल व एक स्कूटी जब्त की गई है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

उप महानिरीक्षक पुलिस सह – पुलिस अधीक्षक जिला जयपुर ग्रामीण आनन्द शर्मा ने बताया कि जिले की शाहपुरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आईपीएल मैचों पर ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले गिरोह भानु कुमार अग्रवाल निवासी शाहपुरा जिला जयपुर ,मनोज चौधरी शाहपुरा जिला जयपुर,सतीश निवासी दौलतपुरा जयपुर और विजय महाजन निवासी मनोहरपुर जिला जयपुर को गिरफ्तार किया गया है। वहीं आरोपित विक्रम उर्फ गुल्लु सैनी निवासी शाहपुरा जिला जयपुर फरार हो गया। जिसकी तलाश की जा रही है।

आरोपियों से पूछताछ पर यह सामने आया है कि वह सुनसान जगह पर स्थित फार्म हाउस या अन्य सुनसान जगहो पर एंड्रॉइड मोबाइल फोन तथा इंटरनेट तकनीक के माध्यम से आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टे के भाव अपने से बड़े सटोरियों से जरिये फोन लाईन /ऑनलाईन इंटरनेट प्राप्त कर आईपीएल टी-20 क्रिकेट मैच पर अपने फायदे के लिए लोगो को रुपये कमाने का लालच देकर बदनीयति पूर्वक आपस में षड्यंत्र रचकर प्रवंचना पूर्वक लोगों को धोखा देने की नियत से क्रिकेट मैच पर मोबाइल फोन से सम्पर्क कर सट्टा खाईवाली व लगाईवाली करने का काम करते हैं । इस गिरोह को सट्टेबाजी के लिये जिये फोन लाईन व सट्टा भाव देने वाले बडे सटोरियों के सम्बन्ध में गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here