वाहन चोर गिरोह का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

0
235

जयपुर। चौमूं थाना पुलिस ने कार्रवाई में वाहन चोर गिरोह के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ चौमूं, विश्वकर्मा, हरमाड़ा और झुंझुनूं जिले के विभिन्न थानों में करीब 32 वाहन चोरी के मामले दर्ज हैं। आरोपी चोरी किए गए वाहनों के चेसिस नंबर बदलकर उन्हें कम कीमत में बेचता था।

थानाधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि वाहन चोर गिरोह के मास्टरमाइंड की पहचान सुनील सैनी के रूप में हुई है,जो झुंझुनू के सुल्ताना का रहने वाला है। इस मामले में पुलिस पहले ही दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। उनके पास से एक पिकअप और एक बोलेरो बरामद की गई है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और अन्य वारदातों के बारे में जानकारी जुटा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here