“तेग बहादुर सिमरिये घर नौ निध आवे धाये सब थाई होए सहाय”

0
161

जयपुर। सिखों के नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर साहिबजी का प्रकाश पर्व शुक्रवार को मनाया गया। राजधानी के वैशाली नगर स्थित गुरुद्वार में अखंड पाठ की समाप्ति के बाद सुखमणि साहब का पाठ किया गया।

सरदार सर्वजीत सिंह मखीजा, प्रधान, गुरुद्वारा वैशाली नगर ने बताया कि गुरुवार को गुरुद्वारा वैशाली नगर में धन-धन श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी का शाम के दीवान में प्रकाशोत्सव मनाया गया। शाम का दीवान रहरास साहिब के पाठ से प्रारंभ हुआ, उसके उपरांत कीर्तन दीवान सजाया गया। कीर्तन दीवान में भाई तेजबीर सिंह, हजूरी रागी वैशाली नगर के तत्वावधान में कीर्तन किया गया। उन्होंने “तेग बहादुर सिमरिये घर नौ निध आवे धाये सब थाई होए सहाय” शबद गाकर संगत को निहाल किया।

उन्होंने शबद गाते हुए इसकी व्याख्या करते हुए बताया कि “गुरु तेग बहादुर साहिब जी का ध्यान करो और नौ खजाने प्राप्त होंगे” यह खजाने हैं – भरोसा, लीनता, संतोख, बैराग, हुक्म (समर्पण), सहज, आनंद, विस्माद और नागर कीर्तन दीवान उपरांत अतुट लंगर वरताया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here