सर्वानंद पार्क में सजा बाबा श्याम का मनमोहक दरबार

0
295

जयपुर। म्हारे घरा पधारो श्याम संस्था अग्रवाल फार्म मानसरोवर की ओर से श्री श्याम भजनोत्सव का कार्यक्रम आयोजित हुआ संस्था के अध्यक्ष रतन कट्टा ने बताया कि सर्वानंद पार्क सेक्टर 11 में बाबा श्याम का मनमोहक दरबार सजाया छप्पन भोग की झांक सजाई । बाबा को ठंडी तासीर वाले व्यंजनों का भोग लगाया । खाटू श्याम के परम आदरणीय पुरुषोत्तम महाराज महामंडलेश्वर मनोहर दास महाराज, गोपीनाथ जी मंदिर के खाटू धाम के नीज पुजारी रामगोपाल व्यास, महामंडलेश्वर बालमुकुंदाचार्य महाराज के सानिध्य मे बाबा श्याम की पूजन अर्चन कर महाआरती की आरती के पश्चात भजनों का शुभारंभ हुआ भजन गायक कुमार गिरिराज, संतोष व्यास, गोपाल सेन, शुभम शर्मा, आदित्य छीपा ने अपने मीठे-मीठे भजनों से बाबा श्याम को रिझाया।

भजन संध्या में पदारी श्याम सेवी संस्थाओ का स्वागत सम्मान के के पालीवाल, गोविंद पालीवाल, विनोद पालीवाल ने माला दुपट्टा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया भजन संध्या में इत्र वर्षा पुष्प वर्षा भक्तों के द्वारा होती रही । भजन संध्या में चारों ओर भक्ति और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला आयोजन में भारी संख्या में श्रद्धालु ने शिरकत की और इस आध्यात्मिक भजन संध्या का लुफ्त उठाया । महाआरती के पश्चात भक्तों को बाबा श्याम का प्रसाद वितरित किया । 24 अप्रैल एकादशी के पावन अवसर पर श्याम बाबा का दरबार सेक्टर 11 श्याम पार्क में सजेगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here