आकाश इंस्टीट्यूट जयपुर की उत्कृष्ट पहल, जेईई मेन्स 2025 की ऐतिहासिक सफलता का सीधा फ़ायदा मिलेगा अब हिंदी मीडियम बच्चों को

0
235
Excellent initiative by Aakash Institute, Jaipur
Excellent initiative by Aakash Institute, Jaipur

जयपुर। आकाश इंस्टीट्यूट ने जेईई मेन 2025 के परिणामों में अपने छात्रों की ऐतिहासिक उपलब्धियों की घोषणा की है। इस वर्ष, संस्थान के छात्रों ने न केवल राष्ट्रीय स्तर पर रैंकिंग में परचम लहराया, बल्कि राजस्थान और जयपुर से भी रिकॉर्ड-ब्रेकिंग परफॉर्मेंस दिया।

टॉप ऑल इंडिया रैंक प्राप्त करने वाले छात्र : श्रेयस लोहिया – एआईआर 6, कुशाग्र बैंगाहा – एआईआर 7, हर्ष ए गुप्ता –एआईआर 15, हर्ष झा – एआईआर 23, दिव्या रुस्तगी – एआईआर 28, अमोघ बंसल – एआईआर 29, सर्वेश आनंद एस –एआईआर 42, कृष्ण अग्रवाल –एआईआर 48, दिशांतु बसु – एआईआर 50, यश कुमार – 76, आदित्य कुमार – एआईआर 79, गुरुराज एस सज्जन –एआईआर 92

राजस्थान से उपलब्धियाँ : कुल 95 छात्रों ने 99 परसेंटाइल या उससे अधिक स्कोर किया। 400 से अधिक छात्रों ने 95 परसेंटाइल से अधिक स्कोर करके अभी तक के सबसे ज्यादा बच्चे जेईई (एडवांस) के लिए क्वालिफाइड हुए।

जयपुर से टॉप स्कोरर छात्र : गौरव लांबा – 99.92 प्रतिशत, गौरव सिंह शेखावत – 99.90प्रतिशत, लक्ष्य – 99.84 प्रतिशत, हार्दिक जैन – 99.82प्रतिशत, प्रियांश नतानी – 99.82 प्रतिशत

आकाश के क्षेत्रीय निदेशक अखिलेश दीक्षित ने कहा, “हमें जेईई मेन 2025 में अपने छात्रों की शानदार उपलब्धियों पर अत्यंत गर्व है। यह सफलता हमारे स्टूडेंट्स की मेहनत, फैकल्टी की लगन और आकाश की ‘स्टूडेंट फर्स्ट’ नीति का परिणाम है। हमारा प्रयास रहा है कि हर छात्र को व्यक्तिगत मार्गदर्शन और सर्वश्रेष्ठ शिक्षण वातावरण मिले।”

हिंदी माध्यम और स्टेट बोर्ड विद्यार्थियों के लिए स्पेशल फी बेनिफिट : अखिलेश दीक्षित ने बताया कि, हिंदी माध्यम एवं राज्य बोर्ड के छात्रों को विशेष सहयोग देने के उद्देश्य से एक अलग बैच लॉन्च किया जा रहा है, जिसमें रेगुलर बैच के विद्यार्थियों से कम फीस रखी गई है। जिससे हिंदी माध्यम के विद्यार्थियों को अतिरिक्त फाइनेंशियल सपोर्ट प्रदान किया जा सके।

12वीं पास छात्रों के लिए नया 2-वर्षीय “क्राउन कोर्स की शुरुआत। अखिलेश दीक्षित ने बताया कि, आकाश ने 12वीं के बाद मेडिकल की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए 2-वर्षीय क्राउन कोर्स की शुरुआत की है जिसमे छात्र दो वर्ष की पढाई एक वर्ष की फी में कर सकता है, इसका उद्देश्य छात्रों को तनाव मुक्त तैयारी, बेसिक्स को मजबूत करना, मानसिक असुरक्षा को दूर करना व सफलता के चांस को बढ़ाना है।

शुल्क विवरण : इंग्लिश मीडियम स्टूडेंट्स : 1,60,000 रुपए (2 साल की पूरी फीस)

हिंदी मीडियम/ स्टेट बोर्ड स्टूडेंट्स : 1,43,000 रुपए (यह प्रारंभिक लॉन्च ऑफर है; भविष्य में शुल्क बढ़ाया जाएगा)

जेईई की भूमिका और आकाश की अग्रणी स्थिति: जेईई मेन, एनआईटी, ट्रिपल-आईटी और अन्य शीर्ष तकनीकी संस्थानों में प्रवेश का प्रवेश द्वार है। वहीं, जेईई एडवांस्ड के माध्यम से देश के प्रतिष्ठित आईआईटी में दाखिला मिलता है।

आकाश एजुकेशनल सर्विसेज़ लिमिटेड मेडिकल (नीट), इंजीनियरिंग (जेईई), ओलंपियाड, फाउंडेशन और बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी में देश का सबसे भरोसेमंद और रिजल्ट-ओरिएंटेड संस्थान है। जेईई मेन 2025 के परिणामों ने एक बार फिर यह सिद्ध किया है कि आकाश सिर्फ कोचिंग नहीं, एक सफलता की गारंटी है। यह विद्यार्थियों के भविष्य को संवारने वाली संस्था है — जहाँ मेहनत को दिशा और सपनों को पंख मिलते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here