निलंबित उप निरीक्षक मनीष कुमार मीना सेवा से बर्खास्त आईजी इंटेलीजेंस ने जारी किए आदेश

0
417

जयपुर । निलंबित उप निरीक्षक मनीष कुमार मीना सीआईडी बीआई पोस्ट नाचना जैसलमेर हाल मुख्यालय सीआईडी (विशा) जयपुर निवासी ग्राम व पोस्ट दुलेतो की ढाणी इन्दावा तहसील लालसोट जिला दौसा को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। इस संबंध में आईजी इंटेलिजेंस डॉ विष्णु कान्त द्वारा निर्णय प्रसारित किया गया है।

आईजी डॉ विष्णु कान्त ने बताया कि राज्य विशेष शाखा में पदस्थापित उप निरीक्षक मनीष कुमार मीना 01 अप्रैल 2024 से डयूटी से स्वैच्छा पूर्वक अनुपस्थित चल रहा था। उप निरीक्षक को डयूटी पर उपस्थित होने के लिए बार-बार रिकॉल नोटिस जारी किया गया, लेकिन वह डयूटी पर उपस्थित नही हुआ।

इस संबंध में आरोपित उप निरीक्षक के विरूद्ध प्राथमिक जांच करवाई गई जिसमें आरोप प्रमाणित पाये जाने पर विभागीय कार्यवाही अमल में लाई गई। आरोपित विभागीय जांच में जांच अधिकारी द्वारा बार-बार बुलाये जाने के बावजूद भी उपस्थित नही हुआ तथा ना ही विभागीय जांच में सहयोग किया गया।

आरोपित को विभागीय जांच पूर्ण होने के पश्चात अपने बचाव में अंतिम रूप से लिखित या मौखिक साक्ष्य प्रस्तुत करने के समुचित अवसर प्रदान किये गये, लेकिन आरोपित द्वारा कोई जवाब प्रस्तुत नहीं किया गया। आरोपित उप निरीक्षक के विरूद्ध 16 सीसीए की विभागीय जांच में आरोप प्रमाणित पाये जाने पर सेवा से बर्खास्त किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here