गोविंद देव जी में नानी बाई रो कथा महोत्सव 9 मई से

0
204
Nani Bai's story festival will be held in Govind Dev Ji from May 9
Nani Bai's story festival will be held in Govind Dev Ji from May 9

जयपुर। श्री द्वादश ज्योर्लिंग कथा महोत्सव समिति के तत्वावधान में 9 मई से तीन दिवसीय नानी बाई को मायरो कथा महोत्सव का आयोजन सत्संग भवन ठिकाना मंदिर श्री राधा गोविंद देव जी मंदिर में किया जाएगा। मीरा बाई कथा रस महोत्सव बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाएगा। कथा दोपहर 12 से 4 बजे तक सत्संग भवन में आशीष व्यास शास्त्री अपनी मधुर वाणी से करेंगे।

इस अवसर पर आयोजन से जुड़े रामबाबू झालानी,राम कृष्ण मंदिर,कैलाशपुरी,मिलाप नगर टोंक रोड से आशीष व्यास शास्त्री महाराज एवं समाज के पराक्रम सिंह राठौड़,चरण सिंह खंगारोत,कृष्ण ताम्बी,मदन गोपाल कूलवाल,रामनारायण नाटाणी,महेश भगत सहित अन्य गणमान्य लोगों ने कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here