251 महिलाएं निकालेंगी कलश यात्रा, शिव परिवार के साथ राम दरबार की होगी प्राण प्रतिष्ठा

0
287
251 women will perform Kalash Yatra and Ram Darbar will be consecrated along with Shiv family

जयपुर। सोडाला स्थित तेजा महाराज मंदिर में शिव परिवार के साथ श्री राम दरबार मूर्ति की प्राण- प्रतिष्ठा की धूमधाम से की जाएगी। इस दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम में 29 अप्रैल को 251 महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में कलश यात्रा शामिल होगी। जिसमें गाजे बाजे के साथ महिलाएं सिर पर कलश लेकर मंगल गीत गाती हुई सोडाला स्थित बैकुंठ नाथ मंदिर से रवाना होकर अजमेर रोड,न्यू सांगानेर रोड हुए तेजाजी मंदिर पहुंचेगी। जहां पर महिलाओं का भव्य स्वागत किया जाएगा। साथ ही भगवान शिव-पार्वती और श्री राम दरबार की झांकी सजाई जाएगी।

पंडित मूलचंद शर्मा ने बताया कि 29 अप्रैल को 251 महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में सोडाला स्थित बैकुंठ नाथ मंदिर से रवाना होकर अजमेर रोड,न्यू सांगानेर रोड हुए तेजाजी मंदिर पहुंचेगी। इस बीच कलश-यात्रा को जगह-जगह स्वागत और पुष्पा वर्षा की जाएगी। इसके बाद इस दिन शाम को हवन किया जाएगा,जो सम्पूर्ण रात्रि चलेगा। इसके बाद अगले दिन 30 अप्रैल को तेजाजी मंदिर प्रांगण में हवन की पूर्णाहुति का आयोजन किया जाएगा।

जिसमें विधि -विधान से हवन के पश्चात शिव परिवार और श्री राम दरबार मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी। इससे पूर्व में भव्य लवाजमे मे साथ भोलेनाथ और श्रीराम नगर फेरी पर निकलेगें। इसके पश्चात महाअभिषेक के बाद मंदिर में शिव परिवार और श्री राम दरबार मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा होगी। इसके पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु पंगत प्रसादी पाएगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here