जयपुर। शहर में सक्रिय टकटक गैंग पर पुलिस लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है। इस गैंग ने अलग-अलग स्थान पर दो कारों से मोबाइल व पर्स पार कर लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पडताल में जुटी है।
खातीपुरा वैशाली नगर निवासी समीर कुमार सिंह ने गांधी नगर थाने में मामला दर्ज करवाया कि वह किसी काम से जा रहा था आईपीएल मैच के चलते टोंक रोड पर भारी यातायात था रामबाग सर्किल पर खड़ा रहने के दौरान एक युवक ने उसके लेफ्ट साइड से कार का शीशा खटखटाया। इस पर वह शीशा खोलकर उससे बातचीत करने लगा।
इसी दौरान एक अन्य युवक ने राइट साइड से शीशा खटखटाया। इस पर उसने शीशा खोलकर युवक से बातचीत करने लगा तो दूसरा युवक कार से आईफोन लेकर चलता बना। घटना का पता उसे मोबाइल नहीं मिलने पर लगा। इस पर पीडित ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया। यह घटना 28 अप्रेल की रात करीब साढ़े आठ बजे की है।
दूसरी घटना में महारानी फार्म दुर्गापुरा निवासी राघवेंद्र सिंह ने मामला दर्ज करवाया कि किसी काम से जा रहा था खंडाका मोड पर किसी ने उसे रुकने का इशारा किया। युवक शीशे के पास आकर खड़ा हो गया और बातचीत करने लगा।
युवक ने ध्यान बंटाकर कार से पर्स और मोबाइल पार कर लिया। इस घटना का पता उसे कुछ समय बाद मोबाइल संभालने पर लगा। इस पर पीड़ित ने पुलिस शरण ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस मामले में घटना स्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। दोनों ही घटनाएं 28 अप्रैल की रात की है।