जयपुर। अम्बाबाडी में देर रात बियानी कॉलेज के सामने स्थित फर्नीचर की दुकान में अचानक आग लग गई। आग की लपटें उठती देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने 6 दमकलों की मदद से करीब एक घंटे में आग पर काबू पाया। आग से लाखों रुपए का तैयार व कच्चा माल स्वाहा हो गया। आग का प्राथमिक कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
पुलिस के अनुसार रात करीब 12 बजे बियानी कॉलेज अम्बाबाडी के सामने चंद्रा फर्नीचर की दुकान में अचानक आग लग गई। गोदाम से धुंआ निकलता देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जब तक पुलिस और दमकल मौके पर पहुंची तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था।
सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने दमकलों की मदद से आग पर काबू पाया। आग की सूचना पर बनीपार्क, 22 गोदाम, झोटवाड़ा, विद्याधर नगर सहित अन्य स्थानों से दमकल मौके पर पहुंची। आग की लपटे करीब एक किमी दूर से ही नजर आ रही थी। गनीमत रहीं कि घटना के दौरान फर्नीचर की दुकान में कोई नहीं था।