जयपुर। बदमाश राजधानी में पेट्रोल पंप, ज्वेलरी की दुकान और बैंक को लूटने की योजना बना रहे थे। इससे पहले ही पुलिस ने सभी आरोपियों को दबोच लिया और उनके पास से 2 अवैध देशी कट्टे, 1 अवैध देशी पिस्टल, एक अवैध हुर्रा, 13 जिन्दा कारतुस, 1 खाली कारतूस बरामद, 1 पावर बाइक जब्त कर ली। बदमाशों से खोह नागोरियान थाना पुलिस पूछताछ कर रही है। बदमाश पहले भी लूट की वारदातों को अंजाम दे चुके है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्वनी गौतम ने बताया कि खोह नागोरियान थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आगरा रोड पर स्थित जेडीए पार्क के पास खण्डहर में बैठकर कुछ बदमाश लूट की योजना बना रहे है। इस पर पुलिस ने टीम का गठन कर सूचना वाले स्थान पर दबिश दी।
पुलिस को देखकर बदमाश भागने लगे तो पुलिस ने उनका पीछा कर पुलिस डकैती की योजना बनाते बालकृष्ण, आकाश, योगेश, हार्दिक और दिलीप को गिरफ्तार किया गया और सभी भरतपुर जिले के रहने वाले है। पुलिस ने बदमाशों के पास से 2 अवैध देशी कट्टे, 1 अवैध देशी पिस्टल, एक अवैध हुर्रा, 13 जिन्दा कारतुस, 1 खाली कारतूस बरामद, 1 पावर बाइक जब्त की है। पूछताछ में सामने आया कि बदमाश शहर में पेट्रोल पम्प, ज्वैलरी शॉप और बैंक लूटने के फिराक में थे। पुलिस लगातार डकैती, लूट, चोरी और नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए प्रयासरत है।
आरोपियों से गहन पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों द्वारा पूर्व में भी लूट व डकैती की वारदात को अंजाम दिया चुका है। पूछताछ में सामने आया कि सभी बदमाश मिलकर जयपुर शहर में पेट्रोल पंप, ज्वेलरी शॉप, बैंक, एटीएम मे बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में थे। इससे पहले सवाई माधोपुर, करौली, दौसा, टोंक में लूट, डकैती, फायरिंग की वारदात कर चुके है। पुलिस बदमाशों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है।