एआईटीडब्ल्यूपीएफ फेडरेशन कप का आयोजन शुक्रवार से

0
307

जयपुर। राष्ट्रीय प्रतियोगिता ऑल राजस्थान ट्रेडिशनल रेसलिंग एंड पैंक्रेशन फेडरेशन की ओर से एआईटीडब्ल्यूपीएफ फेडरेशन कप 2025 का आयोजन 1 से 4 मई 2025 तक सीकर रोड स्थित होटल नीलगिरी जयपुर में होने जा रहा है। ऑल राजस्थान ट्रेडिशनल रेसलिंग एंड पैंक्रेशन फेडरेशन के अध्यक्ष हिम्मत स्वामी तथा महासचिव आमिर खान के नेतृत्व में यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। यह ऑल इंडिया ट्रेडिशनल रेसलिंग एंड पैंक्रेशन फेडरेशन (एआईटीडब्ल्यूपीएफ) की मान्यता प्राप्त सदस्य संस्था है। इसके चलते संस्था के पदाधिकारियों की ओर से प्रतियोगिता का पोस्टर विमोचन किया गया है।

ऑल राजस्थान ट्रेडिशनल रेसलिंग एंड पैंक्रेशन फेडरेशन के अध्यक्ष हिम्मत स्वामी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में यूडब्ल्यूडब्ल्यू बेल्ट रेसलिंग एलिश, टीकेएम, गोरेश, पहलवानी, मास-रेसलिंग, पैंक्रेशन और एमेच्योर एमएमए जैसे खेलों में स्कूल बॉयज़ और गर्ल्स, कैडेट (लड़के और लड़कियां), जूनियर व सीनियर (पुरुष व महिला) श्रेणियों के विभिन्न आयु वर्ग और भार वर्गों में मुकाबले होंगे।

साथ ही इस प्रतियोगिता के माध्यम से निम्न अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। इस आयोजन में 22 से अधिक राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों से आए 500 से 700 खिलाड़ियों, कोचों, अधिकारियों और खेल प्रेमियों की उपस्थिति रहेगी। उद्घाटन समारोह का आयोजन 2 मई को सुबह 9.30 बजे किया जाएगा। जिसमें उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे।

महासचिव आमिर खान ने बताया कि यूडब्ल्यूडब्ल्यू एशियन बेल्ट रेसलिंग एलिश चैंपियनशिप, जो 21 से 26 मई 2025 तक टॉकाटोरा इंडोर स्टेडियम, नई दिल्ली में आयोजित होगी। जिसमें अंडर-15 और अंडर-17 वर्गों से 5 लड़के और 4 लड़कियां चयनित की जाएंगी। साथ ही वर्ल्ड मास-रेसलिंग चैंपियनशिप के लिए अंडर-15, अंडर-17 और सीनियर पुरुष एवं महिला वर्गों से खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। यह प्रतियोगिता भारत में ट्रेडिशनल और कॉम्बैट खेलों को प्रोत्साहित करने और भारतीय खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मंच प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here