सारथी आईएएस संस्थान ने किया संघ लोक सेवा आयोग में चयनितों का सम्मान

0
286
Sarathi IAS Institute honored the selected candidates in Union Public Service Commission
Sarathi IAS Institute honored the selected candidates in Union Public Service Commission

जयपुर। वर्ष 2024 में संघ लोक आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में सारथी आईएएस संस्थान से तैयारी कर रहे आदित्य आचार्य (96 रैंक) और मुस्कान शर्मा का (528 रैंक) चयन हुआ है। मानसरोवर स्थित सारथी आईएएस के इनक्यूबेशन सेंटर पर दोनों युवाओं का सम्मान किया गया।

पूर्व पुलिस महानिदेशक और राजस्थान लोक संघ आयोग के अध्यक्ष भूपेन्द्र यादव, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एस सेंगाथिर, जॉइंट कमिश्नर जीएसटी सुनील चौधरी, इंडिया टुडे समूह से आनंद चौधरी, कृष्णा शर्मा ने दोनों को पुष्प गुच्छ, शॉल और स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मान किया।

भूपेंद्र यादव, एस सेंगाथिर, सुधीर चौधरी ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के अनुभव भी साझा किए। सारथी इस संस्थान के निदेशक अरिंदम सोनी ने दोनों चयनित उम्मीदवारों को उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए पूर्ण निष्ठा से अपने कर्तव्यों को निर्वहन पर जोर दिया।

विमल सोनी ने भारत सरकार की नौकरी में अपने अनुभव साझा करते हुए कि भारत सरकार के उच्च पदों पर वर्तमान नौकरियों में जिम्मेदारी के साथ समय पर कार्य पूर्ण करने की चुनौतियां रहती है जिसका विशेष ध्यान रखना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here