जयपुर के भास्कर शर्मा ने शानदार पारी खेलकर अपनी टीम इंपीरियल कस्टम्स को दिलाई जीत

0
101
Bhaskar Sharma of Jaipur played a brilliant innings and led his team Imperial Customs to victory
Bhaskar Sharma of Jaipur played a brilliant innings and led his team Imperial Customs to victory

जयपुर। राजधानी जयपुर में रणवीर क्रिकेट ग्राउंड में रणवीर कप दो का आयोजन किया गया। जिसमें इंपीरियल कस्टम्स और आईबॉल पैंथर्स के बीच हुए मैच में भास्कर शर्मा ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए नाबाद 58 रनों की पारी खेली।

भास्कर ने आखिरी ओवर में रनों की बौछार करते हुए 30 रन बनाकर अपनी टीम इंपीरियल कस्टम्स को मैच जितवाया। गौरतलब है कि भास्कर शर्मा काफी लंबे समय से क्रिकेट में एक्टिव हैं और समय समय पर बेहतरीन पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाते आए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here