गायत्री परिवार का कन्या कौशल शिविर आज, बेटियां सीखेंगी सशक्त बनने का पाठ

0
132
Gayatri family will take out obscenity prevention rally and give the message of creating a civilized society.
Gayatri family will take out obscenity prevention rally and give the message of creating a civilized society.

जयपुर। किशोरियों-युवतियों के सर्वांगीण विकास के लिए युग तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में गायत्री शक्तिपीठ ब्रह्मपुरी में एक दिवसीय कन्या कौशल शिविर रविवार 04 मई को सुबह आठ से शाम पांच बजे तक आयोजित किया जाएगा। शांतिकुंज से प्रशिक्षित देव कन्याओं की टोली करीब सौ किशोरियों-युवतियों को प्रशिक्षित करेंगी। आयोजन से जुड़ी गायत्री कचोलिया ने बताया कि देव कन्याओं की टोली एक मई से राजधानी की विभिन्न स्कूलों में कार्यक्रम कर रही है।

मुख्य आयोजन रविवार को गायत्री शक्तिपीठ ब्रह्मपुरी में होगा। सुबह आठ से नौ बजे पंजीयन प्रारंभ हो जाएंगे। इसके बाद उद्घाटन, स्वागत-परिचय तथा कन्या कौशल शिविर-उपयोगिता पर प्रकाश डाला जाएगा। 10 से 12 बजे तक शांतिकुंज हरिद्वार से आई देवकन्याओं की टोली द्वारा विशेष उद्बोधन तथा समसामयिक समस्याओं के समाधान पर चर्चा होगी। भोजन और विश्राम के बाद द्वितीय सत्र दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here