छह वकीलों पर दर्ज हुई एफआईआर मामला: जयपुर सेशन कोर्ट के बाहर सड़कों पर उतरकर वकीलों ने जमकर किया विरोध प्रदर्शन

0
244

जयपुर। बस्सी थाना इलाके में छह वकीलों पर दर्ज हुई एफआईआर के मामले में सोमवार को जयपुर सेशन कोर्ट के बाहर वकीलों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। जहां सुबह बड़ी संख्या में वकील कोर्ट के बाहर एकत्रित हुए और संबंधित थानाधिकारी को निलंबित करने और एफआईआर रद्द करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।

इस विरोध प्रदर्शन के कारण जयपुर के बनीपार्क और एमआई रोड समेत सेशन कोर्ट के आसपास कई इलाकों में जाम लग गया है। लोग घंटों से जाम में फंसे रहे। मौके पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कुंवर राष्ट्रदीप और रामेश्वर चौधरी पहुंच कर वकीलों से बातचीत कर समझाइश का प्रयास किया।

जयपुर सेशन कोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव एडवोकेट मनोज अजमेरा ने बताया कि पुलिस ने हमारे वकीलों को टारगेट करने के तहत एफआईआर की है। जो वकील मौजूद थे ही नहीं,उनके खिलाफ एफआईआर की है। इसलिए उनकी मांग है कि थानाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

गौरतलब है कि तीन दिन पहले बस्सी थाने के मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट में हुई मारपीट हुई थी और इसके बाद छह वकीलों पर एफआईआर दर्ज को गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here