पंद्रह लाख रुपये कीमत की एमडी ड्रग जब्त कर किया एक आरोपित को गिरफ्तार

0
247

जयपुर। एंटी गैंगस्टर फोर्स पुलिस मुख्यालय की सूचना पर प्रतापगढ़ थाना पुलिस की टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी मोहम्मद फिरोज अजमेरी पुत्र कयूम (34) निवासी बागलिया थाना हथुनिया हाल अजमेरी कॉलोनी प्रतापगढ़ को 92 ग्राम एमडी ड्रग सहित गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त सेलेरियो कार जब्त की है। जब्त ड्रग की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 15 लाख रुपये है। पुलिस ने आरोपित को उस समय गिरफ्तार किया जब वह ड्रग सप्लाई करने अपने घर से निकल रहा था।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स दिनेश एमएन ने बताया कि एजीटीएफ को इनपुट मिले थे कि राजस्थान-मध्यप्रदेश सीमा से जुडे प्रतापगढ जिले के गांवो में बडे पैमाने पर एमडी ड्रग्स का निर्माण कर तस्कर ड्रग की सप्लाई राजस्थान सहित अन्य निकटवर्ती राज्यों में बड़े पैमाने पर कर रहे हैं।

एडीजी एम एन ने बताया कि इस सूचना पर डीआईजी योगेश यादव एवं एजीटीएफ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हाल अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व आशाराम चौधरी के सुपरविजन में हेड कांस्टेबल महावीर सिंह व कांस्टेबल नरेंद्र पाटीदार को एमडी ड्रग के निर्माण एवं सप्लाई करने वाले बदमाशों की पहचान कर धरपकड का टास्क दिया गया। तकनीकी सहायता, मुखबिर तंत्र व आसूचना संकलन कर जानकारी जुटा कई दिनों से एजीटीएफ आरोपित मोहम्मद फिरोज अजमेरी की गतिविधियों पर लगातार नजर रखे हुए थी।

घर के बाहर ही पकड़ा गया

जैसे ही सूचना की पुष्टि हुई, तुरंत थाना प्रतापगढ़ पुलिस को सूचित कर अविलम्ब आरोपित के घर दबिश देने को कहा गया। थाना पुलिस तुरन्त अजमेरी कॉलोनी स्थित आरोपित के घर पहुंची। आरोपित घर के बाहर रोड़ पर खड़ी अपनी सेलेरियो कार में बैठा था। जिसे डिटेन कर तलाशी ली गई तो उसके पहने लोवर की जेब से एक प्लास्टिक की थैली में 92 ग्राम एमडी ड्रग जब्त की गई। आरोपित फिरोज को पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर लिया।

तीन दिनों में एनडीपीएस की दूसरी बड़ी कार्रवाई

पूछताछ में आरोपित ने यह ड्रग बारी दरवाजा थाना प्रतापगढ़ निवासी शाहरुख पुत्र इकबाल उर्फ मामू पठान से लाना बताया। पुलिस आरोपित से एमडी ड्रग की खरीद फरोख्त एवं इनके नेटवर्क के संबंध में गहनता से पूछताछ करने में जुटी है। एजीटीएफ की तीन दिनों में मादक पदार्थ तस्करी के विरुद्ध प्रतापगढ़ जिले में यह दूसरी करवाई है। 4 मई की देर रात थाना छोटी सादड़ी इलाके में 1.18 करोड रुपये कीमत का 785 किलो अफीम डोरा चूरा से भरे ट्रक कंटेनर के साथ कुख्यात तस्कर कमल राणा गैंग से जुड़े तस्कर को एजीटीएफ की इसी टीम की सूचना पर गिरफ्तार किया गया था।

दिसम्बर में पकड़ी थी ड्रग फैक्ट्री व अवैध हथियार

गत वर्ष दिसम्बर महीने में एजीटीएफ की इसी टीम ने प्रतापगढ़ जिले में अरनोद थाना क्षेत्र के देवल्दी गांव स्थित दो फार्म हाउस पर दबिश देकर एमडी ड्रग बनाने की फैक्ट्री का खुलासा किया था। पहले फार्म हाउस में बनी ड्रग फैक्ट्री से करीब 12 किलो के लगभग एमडी ड्रग एवं 19 किलो 670 ग्राम एमडी ड्रग बनाने में प्रयुक्त लिक्विड कैमिकल जब्त किया था, जिसकी कीमत करीब 40 से 45 करोड रुपये आंकी गई, वहीं दूसरे फार्म हाउस से अवैध हथियार एक पिस्टल मय मैगजीन एवं तीन जिंदा कारतूस बरामद किए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here