एसडीआरएफ ने हवाई हमले-आपदा की दृष्टि से कई स्थानों पर स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर किया मॉक अभ्यास

0
198
SDRF conducted mock drills in collaboration with local administration at several places in view of air strikes and disasters
SDRF conducted mock drills in collaboration with local administration at several places in view of air strikes and disasters

जयपुर। एसडीआरएफ राजस्थान जयपुर की ओर से पूरे राजस्थान में हवाई हमले-आपदा की दृष्टि से अति संवेदनशील, संवेदनशील स्थानों पर स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर मॉक अभ्यास किया गया है।

एसडीआरएफ राजस्थान जयपुर कमाण्डेन्ट राजेन्द्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि बुधवार को आयोजित सुरक्षा अभ्यास तथा ब्लैक आउट के लिए राज्य में हवाई हमले-आपदा की दृष्टि से खतरे वाले 24 कस्बों-जिला मुख्यालयों के अति संवेदनशील-संवेदनशील स्थानों पर राज्य आपदा प्रतिसाद बल राजस्थान की 41 रेस्क्यू टीमों ने स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर पूर्वाभ्यास किया गया।

मॉक अभ्यास में हवाई हमले के दौरान रेस्क्यू टीमों द्वारा की जाने वाली कार्यवाही क्षतिग्रस्त भवनों को सुरक्षित करना, घायलों को क्षतिग्रस्त इमारतों बाहर निकालना एवं प्राथमिक उपचार देकर अस्पताल भिजवाना इत्यादि का अभ्यास किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here