पुलिस के सामने ही कोर्ट परिसर में बदमाश ने युवक को पीट कर दी जान से मारने की धमकी

0
197

जयपुर। सदर थाना इलाके में पेशी के दौरान पुलिस के सामने ही सेशन कोर्ट परिसर में बदमाश ने एक युवक के साथ मारपीट की और उसे जान से मारने की धमकी दी।

पुलिस के अनुसार पडासौली बस्सी निवासी युगल किशोर मीणा ने मामला दर्ज करवाया कि उसने भवानी सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था । इस मामले में गिरफ्तार भवानी सिंह को पुलिस सेशन कोर्ट में पेश करने के लिए लेकर आई थी। पेशी के दौरान आरोपी ने पुलिस की मौजूदगी में ही उसके साथ मारपीट की और उसे जान से मारने की धमकी दी।

पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ पूर्व में बस्सी थाने में मुकदमा नम्बर 251/2025 दर्ज करवाया था। आरोपी ने धमकी दी कि अगर उसने मुकदमा वापस नहीं लिया तो वह उसके परिवार को बर्बाद कर देगा और उसे जान से मार देगा। इस पर पीड़ित ने इस पूरे घटनाक्रम को लेकर सदर थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच एसीपी सदर धर्मवीर सिंह को सौंपी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here