चेन स्नेचिंग की वारदात करने वाली गुजराती गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार

0
429

जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने कोतवाली थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए चेन स्नेचिंग की वारदात करने वाली गुजराती गैंग के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें एक महिला भी शामिल है। आरोपित बस स्टेण्ड व ऑटो स्टैंड से महिलाओं को कम किराया बताकर एवं ऑटो में बैठाकर बीच रास्ते मे चलते ऑटो में ध्यान भटका कर पहले से गैंग द्वारा चेन तोड़ने की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते है। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटी गई चेन सहित वारदात में प्रयुक्त एक ऑटो रिक्शा भी जब्त किया गया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त अपराध कुन्दन कंवरिया ने बताया कि सीएसटी ने कोतवाली थाना इलाके में चेन स्नेचिंग की वारदात करने वाली गुजराती गैंग की एक शातिर महिला जया परमार उर्फ जया अरविंद निवासी गुजरात हाल आमेर जयपुर और रामकेश योगी निवासी दौसा को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपी रामकेश योगी गुजराती गैंग के लिए ऑटो चालक का काम करता है एवं महिला आरोपित जया परमार उर्फ जया अरविन्द सहित अन्य साथी मिलकर ऑटो में पीछे सवारी का ध्यान भटका कर चैन तोड़ते ही जरूरी काम का बहाना बनाकर सवारी को बीच रास्ते में ही उतार देते है। पुलिस गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here