पहाड़ी पर विराजी मां दुर्गा, हवन में अर्पित की आहुतियां

0
313
Maa Durga seated on the hill, offerings made in the havan
Maa Durga seated on the hill, offerings made in the havan

जयपुर। बैनाड स्थित मीणों की ढाणी में पहाड़ी पर गुरुवार को 21 कुंडीय सप्त दिवसीय श्रीचंडी महायज्ञ में श्रद्धालुओं ने आहुतियां प्रदान की। इसके बाद मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव हुआ।

महामंडलेश्वर प्रेमदास महाराज खेड़ापति, गणेश धाम के मुख्य संत रामचंद्र दास महाराज के सान्निध्य में यज्ञाचार्य गणेश दास महाराज ने मुख्य यजमान मदन लाल मीणा, कैलाश शर्मा, नानूराम शर्मा, भेंरूलाल शर्मा, लल्लूराम शर्मा से आहुतियां दिलवाई। पहाड़ी पर नवनिर्मित मंदिर में नवदुर्गा, मनसा माता, वैष्णो माता की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई। पंडितों ने मंत्रोचार के साथ प्राण प्रतिष्ठा की। श्रवण मीणा,पं. मनोज शर्मा, दिनेश बापलावत, बालूराम मीणा, अर्जुनराम, लक्ष्मीनारायण मीणा, कानाराम बागड़ी, किशनलाल रैबारी सहित काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here