राजस्थान पुलिस प्रदेश में गुमशुदा व्यक्तियों की लगातार कर रही तलाश

0
248
Rajasthan police is continuously searching for missing persons in the state
Rajasthan police is continuously searching for missing persons in the state

जयपुर। राजस्थान पुलिस प्रदेश से गुमशुदा व्यक्तियों की निरन्तर तलाश कर रही है। प्रदेश के हनुमानगढ जिले से दो पुरूष, एक बालक तथा 14 महिलाएं और भरतपुर जिले से दो महिलाएं व तीन पुरूष सहित कुल 22 व्यक्ति अलग-अलग तारीख से लापता है। चितौडगढ जिले में एक अज्ञात बालिका मिली है, बालिका के माता-पिता की तलाश है, किसी को इनके बारे में कोई भी जानकारी हो तो कृपया तुरन्त जिला कंट्रोल रूम एवं संबंधित थाने पर सूचित करें।

हनुमानगढ जिले के पुलिस थाना संगरिया क्षेत्र से रविन्ता पुत्री जगदीश मेघवाल (23) निवासी वार्ड नम्बर 8 लीलावली, कद 5 फीट, रंग गोरा, पहचान सलवार सूट पहन रखा है, थाना संगरिया क्षेत्र से रविताश उर्फ सुमेल पुत्र बलवन्त विश्नाई (35) निवासी भगतपुरा, कद 5 फीट, रंग गेहुंआ, थाना तलवाडा क्षेत्र से छापा पुत्री राजेन्द्र नायक (18) निवासी 5 एमजेडब्ल्यू, कद 5 फीट, रंग सांवला, थाना टीबी क्षेत्र से पूजा पुत्री भागदीन (23) निवासी सालीवाला, थाना पीलीबंगा क्षेत्र से पूजा पुत्री राजेश नायक (20) निवासी 3 पीबीएम जाखड वाली, कद 5 फीट, रंग गोरा, पहचान सफेद रंग का सलवार सूट पहन रखा है।

थाना पीलीबंगा क्षेत्र से सुमन पत्नी वेदप्रकाश जाट (37) निवासी बडोपल, कद 5 फीट, पहचान सलवार सूट पहन रखा है, थाना पीलीबंगा क्षेत्र से सन्तोष पुत्री सतपाल वाल्मिकी (19) निवासी बडोपल, कद 5 फीट, सलवार सूट पहन रखा है, थाना भादरा क्षेत्र से मोनिका पुत्री देवी लाल धाणक (22), कद 5.2 फिट व रंग गेहुॅआ, थाना सदर क्षेत्र से विनोद पुत्र दिलीप भाट (30) निवासी चक 3, यूटीएस पक्का सारणा, कद 5.6 फिट, रंग गोरा, पहचान भुरे रंग का कुर्ता पायजामा पहन रखा है, लापता है।

इसी प्रकार हनुमानगढ़ जिले के थाना सदर क्षेत्र से सदर अमरजीत कौर पत्नी विनोद बाबरी (26) निवासी डबलीरागन, कद 5.6 फीट व रंग सांवला, पहचान बेगनी रंग का सलवार सूट पहन रखा है, थाना हनुमानगढ टाउन क्षेत्र से ज्योति पुत्री पालाराम मेघवाल (20) निवासी किशनपुरा, कद 5 फिट, रंग गेहुंआ, थाना हनुमानगढ टाउन क्षेत्र से कोशल्या पुत्री रोशन लाल मेघवाल (20), कद 5 फिट, रंग गोरा, पहचान सलवार सूट पहन रखा है।

थाना हनुमानगढ क्षेत्र से पूजा पुत्री महावीर बावरी (20), कद 4.5 फिट, रंग गेहुंआ, थाना हनुमानगढ जक्शन क्षेत्र से नीलम कौर पत्नी बिटू सिंह भाट (26) निवासी वार्ड नम्बर 12 भटटा कॉलोनी, कद 5.2 फिट, रंग गेहुंआ, थाना हनुमानगढ जक्शन क्षेत्र से मंजू पुत्री रामवीर बावरी (19) निवासी 57 सुरेशिया, कद 5.2 फिट व रंग गेहुंआ, थाना हनुमानगढ क्षेत्र से गुरप्रीत कौर पुत्री राजु सिंह मजबी सिख (18), कद 5.2 फिट व रंग गोरा, थाना हनुमानगढ क्षेत्र से तरूण पुत्र विष्णु (12) निवासी वार्ड नम्बर 58 सेक्टर-6, कद 4.6 फिट, रंग सांवला, पहचान नीली जीन्स व काली टीशर्ट पहन रखी है, लापता है।

भरतपुर जिले के थाना भुसावर क्षेत्र से प्रहलाद पुत्र रमेश चंद निवासी नगला हरिहर, कद 5.10 फिट, रंग गेहुंआ, पहचान सफेद शर्ट काली पैन्ट पहन रखी है, थाना रूदावल क्षेत्र से मनोहर लाल पुत्र रामसिंह जाटव (40) निवासी एैलक, कद 5.9 फिट, रंग गेहुंआ, पहचान चेहरा लम्बा, थाना रूपवास क्षेत्र से चंचल पुत्री महेश धीमर (19) निवासी राठौर मोहल्ला, कद 5 फिट, रंग गेहुंआ, पहचान सलवार सूट पहने हुए है।

थाना बयाना क्षेत्र से सोनम कुमारी पत्नी भरत कुमार कुशवाह (18) निवासी मोहल्ला खमनपुरा, कद 5 फिट, रंग गोरा, पहचान लाल स्वेटर टोपा पहन रखा है, थाना रूदावल क्षेत्र से विष्णु पुत्र रामप्रसाद ठाकुर (20) निवासी बसई, कद 5 फिट व रंग सांवला, पेन्ट व शर्ट पहन रखा है, लापता है, जिसकी गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज है।

चित्तौड़गढ़ में मिली अज्ञात शिशु के परिजनों की तलाश

चितौडगढ जिला के बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष को क्षेत्र से अज्ञात बालिका शिशु लावारिस हालत में मिली है, अज्ञात बालिका के परिजनों/संरक्षक की तलाश है। उक्त बालिका के परिजनों के बारे में किसी तरह की जानकारी हो तो बाल कल्याण समिति चितौडगढ को सूचित करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here